Jefferies stock advise: ग्लोबल ब्रोकरेज जेफ्रीज ने एक नोट में कहा कि उसके कवरेज में शामिल भारतीय स्माल और मिडकैप्स ने अभी तक वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं। वहीं क्रॉम्पटन, वी-गार्ड और पॉलिकैब के मार्जिन मजबूत रहे हैं। हालांकि हैवेल्स और व्हर्लपूल जैसे ड्यूरेबल्स के मार्जिन जेफ्रीज के अनुमान से कमतर रहे हैं।
इन कंपनियों के मजबूत रहे वॉल्यूम
वहीं बिल्डिंग मैटेरियल्स कंपनियों एसआई, फिनोलेक्स, कजारिया सेरेमिक्स के वॉल्यूम मजबूत रहे हैं। वहीं गैस कॉस्ट बढ़ने के बावजूद कजारिया सेरेमिक्स के ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार हुआ है। पीवीसी में उतार-चढ़ाव से सुप्रीम इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के मार्जिन को झटका लगा है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स के मार्जिन अनुमान से बेहतर
भारतीय बाजार के टॉप मिडकैप स्टॉक पिक्स के बारे में बताते हुए जेफ्रीज ने कहा कि Crompton Greaves के मार्जिन अनुमान की तुलना बेहतर रहे हैं। जेफ्रीज ने कहा, कजारिया सेरेमिक्स ने मार्जिन में सुधार के साथ अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की।
इन शेयरों के लिए दी खरीद की सलाह
जेफ्रीज ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के लिए 490-505 रुपये, डिक्सॉन टेक्नोलॉजिस के लिए 5,300-5,305 रुपये, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के लिए 195 रुपये, कजारिया सेरेमिक्स के लिए 1,230-1,325 रुपये, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के लिए 2,650 रुपये, यूपीएल लि. के लिए 1,100 रुपये, वी-गार्ड के लिए 300 रुपये के टारगेट के साथ खरीद की सलाह दी है।
इसके अलावा होल्ड की रेटिंग के साथ व्हर्लपूल के लिए 1,775 रुपये और हैवेल्स के लिए 1,330-1,340 रुपये का टारगेट दिया है।
हैवेल्स और व्हर्लपूल के मार्जिन अनुमान से कम
ब्रोकरेज ने कहा, हैवेल्स और व्हर्लपूल की मजबूत सेल्स ग्रोथ, ऑपरेटिंग मार्जिन जेफ्रीज के अनुमान से कम रहे। हैवेल्स के मार्जिन पर एक बार फिर से लॉयड की वजह से दबाव रहा। तिमाही और सालाना आधार पर व्हर्लपूर के ग्रॉस मार्जिन में 300-400 बीपीएस की कमी आई।