खिलाड़ी नंबर 1- चार दिनों में एक खिलाड़ी ने कमाया 3.35% रिटर्न, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन किन स्टॉक्स पर हैं इनकी नजरें

कुणाल शाह की चौथे दिन की टॉप कॉल GE SHIPPING ने 4.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया

अपडेटेड Apr 22, 2022 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर बाजार का सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 पर तीन एक्सपर्ट्स अपने पसंदीदा ट्रेड बताते हैं। नये हफ्ते में चौथे दिन 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते stockmasala.com के Krish Subramanyam, IDBI Capital के मिरज वोरा और LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो इस खेल में भाग लेकर अपनी सूझ-बूझ से पैसा भी बना सकते हैं-

KHILADI TOP CALLS DAY-4

चौथे दिन की कृष सुब्रमण्यम की टॉप कॉल POWER GRID रही जिसने 1.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया

चौथे दिन की मिरज वोरा की टॉप कॉल TATA POWER रही जिसने 1 प्रतिशत का रिटर्न दिया


चौथे दिन की कुणाल शाह की टॉप कॉल GE SHIPPING रही जिसने 4.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-4 RETURN

चौथे दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने 3.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया

चौथे दिन की समाप्ति पर मिरज वोरा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.31 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

चौथे दिन की समाप्ति पर कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 0.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया

Hot Stocks | 2-3 हफ्तों में डबल डिजिट रिटर्न के लिए RIL, Gujarat Alkalies और Deepak Fertilizers खरीदें, जानिए वजह

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY MAZGAON DOCK

कृष ने कहा कि इसमें 335.5 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 360 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 325 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

IDBI Capital के मिरज वोरा का कमाईवाला शेयरः BUY Sona BLW Precision

मिरज ने इस स्टॉक में 675 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 750 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Adani Ports

कुणाल ने कहा कि इस स्टॉक में 879 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 920 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 860 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

IDBI Capital के मिरज वोरा का कमाईवाला शेयरः BUY MCX

मिरज ने इस स्टॉक में 1400 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1510 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले HCL Tech, L&T Technology, Tata Communications Advisors और अन्य स्टॉक्स

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।