अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड केकेआर (KKR)16 अगस्त को हॉस्पिटल चेन मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस बिक्री से लगभग 9000 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। ये सौदा एक्सजेंज पर ब्लॉक डील के जरिए होगा। इस सौदे में KKR से संबंधित कंपनी Kayak Investment मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। बता दें कि KKR ने Kayak Investment के जरिए ही मैक्स हेल्थकेयर में निवेश कर रखा है।