Credit Cards

IndiGo, ICICI Bank और LIFE INSURANCE पर जानिये ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय

Goldman Sachs ने ICICI Bank का लक्ष्य 829 रुपये तय किया है

अपडेटेड Dec 08, 2021 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
ICICI Bank और IndiGo पर जानिये ब्रोकरेज रिपोर्ट

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

Brokerage on IndiGo

CS की IndiGo पर राय


CS ने IndiGo पर Outperform रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का लक्ष्य 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत यील्डऔर ट्रैफिक से तिमाही में प्रॉफिट संभव है।

ओमिक्रॉन का खतरा कम होने से फायदा होगा। इंडस्ट्री लोड फैक्टर करीब प्री-कोविट के स्तर पर पहुंच गया है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RIL, Hindustan Zinc, JSPL और अन्य स्टॉक्स

Brokerage on ICICI Bank

Goldman Sachs की ICICI Bank पर राय

Goldman Sachs ने ICICI Bank पर खरीदारी की सलाह दी है और शेयर का लक्ष्य 829 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक को 2% RoA हासिल होने की संभावना बनी है। FY21-24 के दौरान 19% CAGR लोन ग्रोथ की क्षमता है। वही FY24 तक Cost-To-Income रेश्यो घटकर 38% हो जायेगा ऐसा अनुमान है। इसके अलावा बैंक का डिजिटल बैंक बनने की तरफ तेजी से काम हो रहा है। ज्यादातर पोर्टफोलियो में एसेट क्वालिटी प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर नजर आ रहा है।

Brokerage on LIFE INSURANCE

MS की LIFE INSURANCE पर राय

MS ने LIFE INSURANCE पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि सालाना आधार पर प्राइवेट सेक्टर की Individual RWRP बढ़कर 29% हुई है। इन्होंने कहा कि SBI Life लगातार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहा है और इसलिए हमारा टॉप पिक है। वहीं HDFC Life की Growth भी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि ICICI Pru की ग्रोथ तुलनात्मक रूप से कमजोर रही।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।