सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CS ने IndiGo पर Outperform रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का लक्ष्य 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत यील्डऔर ट्रैफिक से तिमाही में प्रॉफिट संभव है।
ओमिक्रॉन का खतरा कम होने से फायदा होगा। इंडस्ट्री लोड फैक्टर करीब प्री-कोविट के स्तर पर पहुंच गया है।
Goldman Sachs की ICICI Bank पर राय
Goldman Sachs ने ICICI Bank पर खरीदारी की सलाह दी है और शेयर का लक्ष्य 829 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक को 2% RoA हासिल होने की संभावना बनी है। FY21-24 के दौरान 19% CAGR लोन ग्रोथ की क्षमता है। वही FY24 तक Cost-To-Income रेश्यो घटकर 38% हो जायेगा ऐसा अनुमान है। इसके अलावा बैंक का डिजिटल बैंक बनने की तरफ तेजी से काम हो रहा है। ज्यादातर पोर्टफोलियो में एसेट क्वालिटी प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर नजर आ रहा है।
Brokerage on LIFE INSURANCE
MS की LIFE INSURANCE पर राय
MS ने LIFE INSURANCE पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि सालाना आधार पर प्राइवेट सेक्टर की Individual RWRP बढ़कर 29% हुई है। इन्होंने कहा कि SBI Life लगातार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहा है और इसलिए हमारा टॉप पिक है। वहीं HDFC Life की Growth भी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि ICICI Pru की ग्रोथ तुलनात्मक रूप से कमजोर रही।