Get App

DR REDDY’S, VARUN BEVERAGES और AUTO सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

NOMURA ने DR REDDY’S पर खरीदारी की रेटिंग देकर लक्ष्य 5,552 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 10:35 AM
DR REDDY’S, VARUN BEVERAGES और AUTO सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट
DR REDDY’S, VARUN BEVERAGES और AUTO सेक्टर पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

NOMURA की DR REDDY’S पर राय

NOMURA ने DR REDDY’S पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 5,552 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बिक्री में 8-9% हिस्सा रूस तो 2% हिस्सा यूक्रेन का है। रुबल में कमजोरी का FY23-24 के मुनाफे पर 9-10% असर हुआ है। रुबल में कमजोरी का FY23-24 के EBITDA पर 7-8% असर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें