टाटा समूह की एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सर्विसेस देने वाली कंपनी वोल्टाज (VOLTAS) के वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही के लिए नतीजे कमजोर आये थे। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 183 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में ज्वाइंट वेंचर्स (JV) के कारोबार से होने वाले नुकसान के कारण गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले वित्तीय साल की चौथी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
CITI ने VOLTAS पर राय देते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर का लक्ष्य 1378 रुपये से घटाकर 1225 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी के मार्केट शेयर में गिरावट नजर आई है। हालांकि मार्केट शेयर में आगे रिकवरी की उम्मीद है। वहीं AC सेगमेंट में कंपनी की लीडरशिप जारी रहेगी। दूसरी तरफ Voltbek’s के मार्केट शेयर में हल्का सुधार नजर आया है।
CLSA ने VOLTAS पर बिकवाली की राय दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य घटाकर 1000 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि गर्मियों में कंपनी के प्रोडक्ट की मांग काफी मजबूत है। कंपनी की मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी का मार्केट शेयर गिरा है और मार्जिन को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। वहीं 2025 तक Voltbek's का मार्केट शेयर 10% संभव है।
CREDIT SUISSE की VOLTAS पर राय
CREDIT SUISSE ने VOLTAS पर पर रेटिंग को Neutral से घटाकर Underperform की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1255 रुपये से घटाकर 975 रुपये/शेयर तय किया है। इसके अलाव इन्होंने FY23 के लिए कंपनी का ग्रोथ अनुमान घटाकर 10% किया है जबकि FY24 के लिए कंपनी का ग्रोथ अनुमान घटाकर 13% किया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)