Credit Cards

LIC का शेयर क्या 700 रुपये से नीचे फिसल जाएगा? जानिए आज क्यों दिख रही है बड़ी गिरावट

LIC में एंकर निवेशकों ने 5.93 करोड़ शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर खरीदे हैं

अपडेटेड Jun 10, 2022 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
Macquarie ने LIC पर न्यूट्रल रेटिंग देकर 1,000 रुपये का लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के शेयरों पर शुक्रवार (10 जून) को बिकवाली का दबाव देखने को मिला। यह लगातार 9वां दिन है जब यह शेयर लाल निशान में है। दिन में 12 बजे यह शेयर 1.25 फीसदी गिरकर 712.70 रुपये पर चल रहा था। आज की गिरावट की वजह इनवेस्टर्स की एक आशंका हो सकती है।

दरअसल, एंकर इनवेस्टर्स के इस शेयर में बिकवाली के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड अब खत्म होने जा रहा है। इसके बाद एंकर इनवेस्टर्स एलआईसी के शेयर बेच सकते हैं। इससे इसका भाव और गिर सकता है। शुक्रवार को एलआईसी के शेयर में गिरावट की वजह यह आशंका हो सकती है। एंकर निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड 13 जून को समाप्त होने की उम्मीद है।

आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों ने कंपनी के 5.93 करोड़ शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। एंकर निवेशक में से अधिकांश घरेलू म्युचुअल फंड थे। ये फंड अब अपने निवेश पर 25 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठा रहे हैं।


RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद AXIS BANK और KOTAK MAHINDRA BANK पर जानिये ब्रोकरेजेस की निवेश राय

एंकर इनवेस्टर्स में म्यूचुअल फंड्स की 99 स्कीम्स ने एलआईसी के 4,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने एलआईसी के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। हालांकि, उसने इस शेयर के लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल (Emkay Global Financial) ने जीवन बीमा कंपनी के स्टॉक पर 'होल्ड' रेटिंग दी है। उन्होंने इसके स्टॉक का लक्ष्य 875 रुपये तय किया है।

Hot Stocks- Max Financial, TVS Motor, ICICI Prudential में 2 से 3 हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न, क्या आप चाहेंगे खरीदना

एमके ग्लोबल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, "हालांकि हम एलआईसी की बाजार की लीडिंग पोजीशन और अच्छे वैल्यूएशन को पसंद करते हैं। लेकिन हम प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को ज्यादा वरीयता देते हैं क्योंकि जिनके पास बेहतर ग्रोथ, फायदे और हायर आरओईवी की संभावनाएं नजर आती हैं।"

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।