Get App

7 महीने के निचले स्तर पर बाजार, सस्ते में मिल रहे ये दमदार शेयर, लंबी अवधि में कर सकते हैं आपको मालामाल

ICICIdirect लंबे अवधि के नजरिए से सरकार के कैपेक्स योजना से जुड़े कैपिटल गुड्स स्टॉक और पीएलआई स्कीम से जुड़े मैन्यूफैक्चरिंग स्टॉक पर बुलिश है। नियर टर्म में metals,IT और pharma सेक्टर मजबूती दिखा सकते हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 12:24 PM
7 महीने के निचले स्तर पर बाजार, सस्ते में मिल रहे ये दमदार शेयर, लंबी अवधि में कर सकते हैं आपको मालामाल
Green Portfolio के फाउंडर दीवम शर्मा का कहना है कि निवेशकों को इस समय ब्लूचिप शेयरों में एंट्री करने के मौके मिल रहे हैं.

रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते कच्चे तेल में आए उछाल की वजह से दुनिया भर में महंगाई बढ़ने और ग्रोथ की रफ्तार थमने का डर पैदा हो गया है। जिसके चलते भारत सहित दुनिया भर के बाजार दबाव के दौर से गुजर रहे हैं। कल यानी 7 मार्च के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीनों के निचले स्तरों पर चले गए।

बाजार की आज के हाल पर नजर डालें तो 4 दिन की गिरावट के बाद बाजार संभलने की कोशिश में है। EXIT POLL में BJP की बढ़त ने भी बाजार के सेंटिमेंट सुधारे हैं। उधर रूपए में कमजोरी से IT शेयरों में मजबूती आई है। आज स्मॉलकैप और मिडकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है लेकिन मेटल और बैंक शेयरों में दबाव है।

सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयर

बाजार जानकारों का कहना है कि इस समय बाजार में तमाम ऐसे क्वालिटी शेयर है जो फंडामेंटल और टेक्निकल तौर पर काफी मजबूत हैं और इस गिरावट में इनका वैल्यूएशन भी आकर्षक हो गया है। ऐसे में तमाम क्वालिटी शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का अच्छा मौका बन रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें