आशीष बहेती ने बैंक निफ्टी में 36400 के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में दबाव दिख रहा है। हालांकि निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी है। ICICI BANK के अच्छे नतीजों की वजह से बैंक निफ्टी हरे निशान में भी आ गया है। हालांकि निफ्टी 17000 के नीचे बना हुआ है। निफ्टी में 17000 की कॉल और पुट दोनों में सबसे ज्यादा राइटिंग दिख रही है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए ये स्तर 36000 है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट NAV INVESTMENT के आशीष बहेती हैं। आशीष ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ अच्छी कमाई वाला सस्ता ऑप्शन भी दिया।
आज वायदा बाजार में LONG रोल्स वाले शेयर
AB CAPITAL, AMBUJA CEME, ICICI BANK और ACC
आज वायदा बार में SHORTS रोल्स वाले शेयर
TATA COMM, BPCL, NALCO और JUB FOOD
निफ्टी की रेंज
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17500, 17600 और 17700 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स ऐक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17600, 17500 और 17400 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स ऐक्टिव नजर आये
बैंक निफ्टी की रेंज
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी बैंक में 37700, 38000 और 38200 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स ऐक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी बैंक में 377000, 37500 और 37200 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स ऐक्टिव नजर आये
आशीष बहेती ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज निफ्टी में खरीदारी से सतर्क रहना चाहिए या इससे दूरी बना सकते हैं। वहीं बैंक निफ्टी में आज के खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं। लिहाजा बैंक निफ्टी में 36081 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 36400 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 35900 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
NAV INVESTMENT के आशीष बहेती के ट्रेडिंग आइडियाज
Ambuja Cement April Fut : खरीदें- 385 रुपये, लक्ष्य-397 रुपये, स्टॉपलॉस-377 रुपये
ICICI Bank April Fut : खरीदें- 760 रुपये, लक्ष्य-797 रुपये, स्टॉपलॉस-747 रुपये
ONGC April Fut : बेचें- 170 रुपये, लक्ष्य-164 रुपये, स्टॉपलॉस-172 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शन: Hindalco
आशीष ने आज सस्ते ऑप्शन के रूप मे हिंडाल्को पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी अप्रैल सीरीज की 490 के स्ट्राइक वाली पुट 21 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 30 से 40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )