पिछले हफ्ते FIIs ने 11,446.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची और DIIs ने 9,703.04 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी
अप्रैल में भारतीय बाजार में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले महीने की कुछ बढ़त को इसने गंवा दिया। वैश्विक और घरेलू चिंताओं के कारण वोलाटिलिटी नजर आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में आक्रामक वृद्धि, बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारतीय कंपनियों के मिश्रित तिमाही नतीजे और एफआईआई की लगातार बिकवाली ने निवेशकों की चिंताएं बरकरार रखी हैं।
दूसरा हफ्ता भी लाल निशान में हुआ बंद
29 अप्रैल को समाप्त हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 136.28 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ। निफ्टी 69.45 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,102.5 पर बंद हुआ था।
सेक्टरों में निफ्टी मीडिया 6 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस 2.6 प्रतिशत और आईटी इंडेक्स 2.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 प्रतिशत, स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत और लार्जकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई।
पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने 11,446.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 9,703.04 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
पिछले हफ्ते 46 मिडकैप स्टॉक्स में 10 से 54 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। इसमें Future Consumer, Future Lifestyle Fashions, Zee Learn, Future Supply Chain Solutions, KBC Global, Future Enterprises, TV18 Broadcast, Yaari Digital Integrated Services, 63 Moons Technologies और Future Retail आदि स्टॉक्स शामिल रहे।
दूसरी तरफ Gokul Agro Resources, MEP Infrastructure Developers, Meghmani Finechem, Rajratan Global Wire, Apcotex Industries, Shanthi Gears, Ramky Infrastructure और Mahindra CIE Automotive के शेयर 10 से 27 प्रतिशत चढ़े।
मिडकैप सेगमेंट में Zee Entertainment Enterprises, JSW Energy, Apollo Hospitals Enterprises, NHPC, Indraprastha Gas, ICICI Securities, Union Bank of India and Bharat Electronics. However, gainers were CRISIL, Shriram Transport Finance Corporation, Adani Power, Aditya Birla Capital, Indian Hotels Company और MRF के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई।
BSE 500 index में 0.7 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। इस गिरावट में TV18 Broadcast, Sterlite Technologies, Tata Teleservices (Maharashtra), UTI Asset Management Company, La Opala RG, MMTC and Network 18 Media & Investments. However, gainers included Mahindra CIE Automotive, Schaeffler India, Ruchi Soya Industries, Godrej Agrovet, Hero MotoCorp और CRISIL के शेयरों में दिखी कमजोरी का बड़ा योगदान रहा।
आगे कैसी रहेगी निफ्टी की चाल
Samco Securities के Yesha Shah की राय
निफ्टी दो हफ्ते से 16,900-17,350 के दायरे में कारोबार कर रहा है। 16,800 के पास इसमें एक अहम सपोर्ट जोन नजर आता है। बेंचमार्क इंडेक्स इस स्तर से कई बार फिर से ऊपर की चढ़ा है।
वीकली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले हफ्ते दोजी कैंडल बनाने के बाद इस हफ्ते एक इन्वर्टेड हैमर बनाया। यह एक तेजी का संकेत है।
इसलिए हम सलाह देते हैं कि ट्रेडर्स अगले कुछ हफ्तों के लिए 18,000 के लक्ष्य के इंडेक्स पर तेजी का रुख बनाए रखें।
Kotak Securities के अमोल आठवले की रायSecurities
अमोल ने कहा कि तकनीकी रूप से बाजार में हायर बॉटम फॉर्मेशन को होल्ड कर रहा है। लेकिन यह लगातार 17,400 के करीब अटर रहा है।
बाजार में बिकवाली अल्पकालिक करेक्शन का संकेत दे रही है क्योंकि बाजार वोलाटाइल और नॉन-डायरेक्शनल बना हुआ है।
बुल्स के लिए, 200-डे SMA या 17,300 का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। इसके ऊपर निफ्टी 17,400-17,550 तक जा सकता है।
दूसरी ओर, 17,000 और 50-डे एसएमए निफ्टी के लिए दो अहम सपोर्ट स्तर हैं। वहीं 17k से नीचे 16,900-16,800 तक एक और करेक्शन भी देखने को मिल सकता है।
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने कहा कि 29 अप्रैल को निफ्टी डेली चार्ट पर स्विंग हाई के जंक्शन और 20-डीएमए यानी 17400 के पास अटर रहा था। उसके बाद निफ्टी ने सत्र के अंत में गिरावट दर्ज की। इसने डेली चार्ट पर एंगलिंग बियर कैंडल के साथ एक बेयरिश आउटसाइड बार बनाया।
रत्नापारखी ने आगे कहा कि कुल मिलाकर स्ट्रक्चर से पता चलता है कि इंडेक्स 17,000-17,400 के रेंज में कंसोलिडेट हो सकता है। लेकिन अगर ये 16,958 के निचले स्तर को पार करता है, तो इंडेक्स 16,600 तक गिर सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)