भारतीय बाजार 17 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते में लगातार दूसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुए। दुनिया भर में बढ़ती महंगाई और इससे निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हो रही बढ़त के चलते ग्रोथ में सुस्ती का डर बना हुआ है जिसका असर इक्विटीज में गिरावट के रूप में सामने आ रहा है। बीते हफ्ते सेंसेक्स 2943.02 अंक यानी 5.41 फीसदी की गिरावट के साथ 51360.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 908.3 अंक यानी 5.6 फीसदी गिरकर 15,293.5 के स्तर पर बंद हुआ था।
अब बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Samco Securities की यशा शाह का कहना है कि S&P 500 और हमारा बैंकिंग इंडेक्स तकनीकी तौर पर बेयर मार्केट जोन में प्रवेश कर चुका है। आगे भी बाजार में गिरावट का डर बना रहेगा। अब डॉलर इंडेक्स की गति, कच्चे तेल की कीमतें, कोविड की स्थिति, कुछ ऐसे ट्रिगर हैं जो आगे बाजार की दिशा तय करेंगे। ट्रेडरों को हमारी सलाह होगी कि आने वाले हफ्ते में वे बाजार पर नेगेटिव से न्यूट्रल नजरिया बनाए रखें। किसी भी उछाल पर निकलने के मौके खोजें। निफ्टी के लिए 15,200 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं 16,200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि आर्थिक मंदी के बढ़ते डर के चलते बाजार दबाव में बना रहेगा। केंद्रीय बैंकों के कठोर रवैये, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र अगले कुछ महीनों तक बाजार में दबाव कायम रखेगा। ट्रेडरों को लॉन्ग पोजिशन लेने से बचना चाहिए और उछाल पर बिकवाली की रणनीति बनानी चाहिए।
Choice Broking की पलक कोठारी का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी वीकली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ ट्रेड कर रहा है जो इसमें सुस्ती कायम रहने का संकेत है। निफ्टी ने हॉरिजनटल लाइन से ब्रेकडाउन दिया है और यह अपने 200 DMA के नीचे फिसल गया है जो इसमें और कमजोरी के संकेत दे रहा है। दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर भी निफ्टी में कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। अब निफ्टी के लिए 15000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं 15500 पर इसके लिए पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। दूसरी तरफ बैंक निफ्टी के लिए 32300 पर सपोर्ट है जबकि 33800 पर रजिस्टेंस है। ओवर ऑल नजरिए से देखें तो निफ्टी का चार्ट कमजोर नजर आ रहा है। अगर यह 15000 के नीचे फिसलता है कमजोरी और बढ़ सकती है।
स्वंतत्र टेक्निकल एनालिस्ट मनीष शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 15370-15400 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 15400 का रजिस्टेंस तोड़ता है तो यह हमें 15700 तक जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 15200 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट इसे 15000-14900 की तरफ ले जा सकती है। आगे बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि ट्रेडरों के लिए 15,400 का स्तर अब ट्रेंड डिसाइडर का काम करेगा। अगर ऊपर की तरफ यह लेवल टूटता है तो निफ्टी हमें 15,600-15,700 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर नीचे की तरफ यह लेवल टूटता है तो निफ्टी हमें 15,200 की तरफ जाता नजर आ सकता है। गिरावट बढ़ने पर 15,000 का स्तर भी मुमकिन है। बैंकिंग सेक्टर पर नजर डालें तो एक लंबे समय के बाद बैंक निफ्टी वीकली चार्ट पर 35,000 के अपने अहम सपोर्ट से नीचे बंद हुआ। इससे अब और गिरावट आने की संभावना नजर आ रही है। निफ्टी अब हमें 32000-31500 की तरफ जाता दिख सकता है।
रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि किसी बड़े घेरलू ट्रिगर के अभाव में बाजार अब ग्लोबल संकेतों के आधार पर मूव कर रहा है। आगे यूएस फेड के चेयरमैन की स्पीच और ब्याज दरों पर चीन के फैसले पर बाजार की नजर रहेगी। घरेलू बाजार पर कोविड के ट्रेंड और मानसून की प्रगति का भी असर दिखेगा। बाजार पर हमारा नेगेटिव नजरिया कायम है। हर उछाल पर बिकवाली की सलाह होगी।
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान 16800 से गिरकर 15200 पर आ गया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपनी असर दिखाया है। लोअर टाइम फ्रेम चार्ट पर मोमेंटम रीडिंग्स पर अब बहुत ज्यादा ओवर सोल्ड नजर आ रही हैं। अक्सर इस तरह के सेटअप के बाद पुलबैक रैली देखने को मिलती है। हालांकि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लोअर लो बनाया है लेकिन ‘RSI Smoothed’ऑक्सीलेटर अभी भी अपने पिछले स्विंग लो के नीचे नहीं गया है। ऐसे में यहां से आने वाली कोई भी पुलबैक रैली बाजार के लिए अच्छा संकेत है। डेरिवेटिव पर नजर डालें तो इंडेक्स फ्यूचर से संबंधित एफआईआई की अधिकांश पोजिशन शॉर्ट साइड में है। नियर टर्म में आ सकने वाली शॉर्ट कवरिंग बाजार में कुछ तेजी ला सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह अपनी शॉर्ट पोजिशन पूरी कर लें और 1-2 हफ्ते के नजरिए से लॉन्ग साइड के सौदे खोजें। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट 15000 और 14800 के आसपास नजर आ रहा है। किसी पुलबैक मूव में निफ्टी आने वाले हफ्ते में 15650 का स्तर छू सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।