Get App

BSE की टॉप 10 कंपनियों में 4 के मार्केट कैप में 2.31 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, जानिए किन कंपनियों को हुआ घाटा

HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), जीवन बीमा निगम (LIC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI), HDFC और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2022 पर 12:49 PM
BSE की टॉप 10 कंपनियों में 4 के मार्केट कैप में 2.31 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, जानिए किन कंपनियों को हुआ घाटा
पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ गया

BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 2,31,320.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को हुआ है। पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 884.57 अंक यानी 1.61 फीसदी का उछाल आया। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), इन्फोसिस (Infosys) और ICICI बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है।

वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), जीवन बीमा निगम (LIC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI), HDFC और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट आई है। इन कंपनियों के मार्केट कैप में 68,140.72 करोड़ रुपये की कमी आई है।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 1,38,222.46 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,80,350,47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 64,618.85 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस (Infosys) का m-cap 25,728.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,40,373.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ICICI बैंक का m-cap 2,750.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें