कमोडिटीज की मांग में कमजोरी के डर चलते आज आयरन ओर और स्टील की कीमतों मे भारी गिरावट देखने को मिली। इसका असर भारत में मेटल स्टॉक पर देखने को मिला। एनएसई का मेटल इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई का मेटल इंडेक्स आज इंट्रा डे में 3 फीसद तक का गोता लगाता नजर आया है और कारोबार के अंत में 15071 के आसपास बंद हुआ। जून महीने में बीएसई का मेटल इंडेक्स करीब 13 फीसदी टूटा है। जबकि यह अपने 52 वीक हाई से करीब 37 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। मेटल शेयरों ने आज इस मार्केट पर भारी दबाव बनाया।
