Multibagger stock: 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 2 रुपये अंतरिम डिविडेंड (200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड) के ऐलान के बाद Dwarikesh Sugar के शेयरों में आज इंट्राडे में 3.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। मार्च 2022 में डिविडेंड भुगतान करने वाले शेयरों में शामिल Dwarikesh Sugar के शेयर आज 0.85 रुपये प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुले थे और एनएसई पर यह शेयर 127.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर जाता दिखा। यह स्टॉक 138.40 रुपये के अपने लाइफ टाईम हाई के करीब आ गया है।
