Astral Ltd shares : जून में मध्य में ब्रेकआउट के बाद एस्ट्रल लि. का शेयर लगभग दो महीने में 20 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हालांकि, लंबे समय में यह शेयर निवेशकों के लिए खरा सौदा साबित होता रहा है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अगर किसी ने इस शेयर में 15 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो रकम आज बढ़कर लगभग 3.5 करोड़ रुपये हो गई होती। 15 साल पहले एस्ट्रल लि. का शेयर 5.50 रुपये था। हम यहां इसी शेयर के बारे में बता रहे हैं।
52 हफ्ते के हाई से 31 फीसदी टूटा शेयर
मंगलवार, 16 अगस्त को शेयर बीएसई पर दोपहर 1 बजे लगभग 3 फीसदी कमजोर होकर 1,925 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में शेयर 1,867 रुपये का निचला और 1,995 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,525 रुपये है, जो उसने 12 जनवरी, 2022 को छूआ था। इस प्रकार शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
15 साल में दिया 35,000 फीसदी का रिटर्न
शुक्रवार, 12 अगस्त के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर देखें तो पिछले लगभग 15 साल में 35,000 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। शेयर 23 मार्च, 2007 को 5.57 रुपये के स्तर पर था जो 12 अगस्त 2,000 रुपये के आसपास था। इस प्रकार यदि किसी इनवेस्टर ने एस्ट्रल लि. के शेयर में 15 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो आज लगभग 3.5 करोड़ रुपये हो जाते। अगस्त, 2017 में शेयर 396 रुपये के आसपास था। इस तरह पिछले पांच साल में शेयर 400 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।
लगभग 39,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ एस्ट्रल लि. (Astral Ltd) एक लार्ज कैप कंपनी है। साथ ही भारत की लीडिंग सीपीवीसी पाइप और फिटिंग मैन्यूफैक्चरर है, जो पीवीसी और सीपीवीसी सहित कई तरह के पाइप्स की पेशकश करती है।
जून तिमाही में 28 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट
एस्ट्रल ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 75 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 73 फीसदी बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो बीते साल समान अवधि में 701 करोड़ रुपये था। वहीं कुल खर्च 81.15 फीसदी बढ़कर 1,098 करोड़ रुपये रहा।