Credit Cards

Multibagger Stock : इस शेयर ने 1 लाख रुपये बना दिए 93 लाख, अब 400% डिविडेंड देने का किया ऐलान

Multibagger Stock : Emami Limited बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस बाम, फास्ट रिलीफ और केश किंग सहित कई बड़े ब्रांड्स के साथ घर-घर में जाना-माना नाम है

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 7:46 AM
Story continues below Advertisement
इमामी लि. का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के दौरान 184.18 करोड़ रुपये के साथ फ्लैट रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Emami : एफएमसीजी कंपनी (FMCG company) इमामी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 400 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। खास बात यह है कि यह शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और 20 साल में 1 लाख रुपये लगभग 92 लाख रुपये बना चुका है। 20,511 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यूएशन वाली इमामी लिमिटेड एफएमसीजी इंडस्ट्री की लॉर्जकैप कंपनी है। Emami Limited बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस बाम, फास्ट रिलीफ और केश किंग सहित कई बड़े ब्रांड्स के साथ घर-घर में जाना-माना नाम है। साथ ही इमामी लिमिटेड भारत की अग्रणी पर्सनल और हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है।

    20 साल में 1 लाख बनाए 92 लाख रुपये

    लंबी अवधि में Emami Ltd का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। 15 नवंबर, 2002 को बीएसई पर कंपनी का शेयर 5 रुपये का था, जो अब यानी 11 नवंबर, 2022 को 464.35 रुपये पर बंद हुआ। यानी अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इमामी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी रकम बढ़कर 92.87 लाख रुपये हो गई होती।


    Vedanta-Foxconn प्लांट के लिए महाराष्ट्र की जगह क्यों चुना गुजरात? Anil Agarwal ने बतायी यह वजह

    हालांकि, पिछले एक साल से शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इमामी के शेयर में एक साल में 13 फीसदी, 2022 में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, शेयर छह महीने में 6 फीसदी मजबूत हुआ है।

    4 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

    कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 11 नवंबर, 2022 को हुई मीटिंग में 1 रुपये फेस वैल्यू वाले एक्विटी शेयर के लिए 400 फीसदी यानी 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। होल्डिंग कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के लिए इलिजिबिल शेयरहोल्डर्स तय करने के लिए 21 नवंबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

    Stocks to Buy: इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 42% कमाई का मौका, ICICI सिक्योरटीज ने दी निवेश करने की सलाह

    कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे

    कंपनी ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 3.9 फीसदी ग्रोथ के साथ 807.36 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 777.1 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, कंपनी का एबिटडा 29.5 फीसदी घटकर 195.38 करोड़ रुपये रह गया। इमामी लि. का नेट प्रॉफिट 184.18 करोड़ रुपये के साथ फ्लैट रहा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।