Credit Cards

इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में दिया 300% रिटर्न, ब्रोकरेज अभी भी क्यों दे रहे खरीदारी की सलाह?

यह शेयर बीते पांच साल में 300 फीसदी से ज्यादा, तीन साल में 190 फीसदी और एक साल में लगभग 18 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। खास बात यह है कि इस शेयर पर अभी भी ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा बरकरार है

अपडेटेड Jul 12, 2022 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) ने रिटेल स्टोर चेन डीमार्ट (DMart) की मालिक और ऑपरेटर अवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के लिए 4,571 रुपये के टारगेट के साथ खरीद की सलाह दी है

Avenue Supermarts Share : दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर निवेशकों को रिटर्न दिलाने के लिहाज से बीते कई साल से भरोसेमंद बना हुआ है। यह शेयर बीते पांच साल में 300 फीसदी से ज्यादा, तीन साल में 190 फीसदी और एक साल में लगभग 18 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। खास बात यह है कि इस शेयर पर अभी भी ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा बरकरार है।

जानी मानी ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) ने रिटेल स्टोर चेन डीमार्ट (DMart) की मालिक और ऑपरेटर अवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के लिए 4,571 रुपये के टारगेट के साथ खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, Avenue Supermarts के जून, 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

जून तिमाही में अच्छा रहा प्रदर्शन


कंपनी का खुदरा विस्तार खासा तेज रहा है। वित्त वर्ष 20 से अभी तक कंपनी 120 नए स्टोर खोल चुकी है। ये मॉडर्न स्टोर कोविड के चलते बीते दो साल से अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर सके हैं, लेकिन वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

NCC के शेयर पिछले एक साल में 40% टूटे, निराश राकेश झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी

Avenue Supermarts ने जून, 2022 तिमाही के दौरान कुल 680 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 115 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने कहा कि जहां Avenue Supermarts ने अभी तक के सबसे अच्छे नतीजे पेश किए हैं, वहीं बाजार भी रेवेन्यू, प्रॉफिट में अच्छी मजबूती का उम्मीद कर रहा था। इस प्रकार, मजबूत नतीजों का असर शेयर में आई हालिया तेजी पर दिख चुका है।

कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन

सोमवार, 12 जुलाई को अवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर 3,986.15 पर बंद हुआ। शेयर ने 16 मई, 2022 को 31,86 रुपये का 52 हफ्ते का लो छूआ था और 18 अक्टूबर, 2021 को 5,900 रुपये प्रति शेयर के साथ 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया था। फिलहाल शेयर 52 हफ्ते के लो से 800 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं 52 हफ्ते के हाई से लगभग 900 रुपये नीचे बना हुआ है।

Adani ग्रुप की 3 कंपनियों में डिविडेंड पाने का इस हफ्ते आखिरी मौका, 250% तक मिलेगा लाभांश, क्या आपके पास हैं ये स्टॉक?

क्या कहते हैं ब्रोकरेज

आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक, इसमें एक साल में 15 फीसदी के रिटर्न की पूरी संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 फीसदी नीचे 3,500 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है।

प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, महंगाई के दबाव के बावजूद डीमार्ट ने पुराने स्टोर्स की तुलना में डिसक्रेशनरी प्रोडक्ट्स की वैल्यू ग्रोथ में पॉजिटिव वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।