Get App

Multibagger stock: अपने लाइफ टाइम हाई से फिसला यह शुगर स्टॉक, अब इसको खरीदें, बेचें या बने रहें?

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर निवेश करना चाहिए। शॉर्ट टर्म में यह स्तर 525 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2022 पर 2:00 PM
Multibagger stock: अपने लाइफ टाइम हाई से  फिसला यह शुगर स्टॉक, अब इसको खरीदें, बेचें या बने रहें?
भारत सरकार के एथेनॉल ब्लेडिंग योजना के चलते हाल के दिनों में शुगर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है

Multibagger stock: भारत सरकार के एथेनॉल ब्लेडिंग योजना के चलते हाल के दिनों में शुगर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। Balrampur Chini का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है। यह 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक में रहा है । इस स्टॉक में ने हाल ही में 440 रुपये पर ब्रेकआउट देने के बाद 515 रुपये प्रति शेयर का ऑल टाईम हाई छुआ है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्टॉक में इसके नए शिखर से गिरावट देखने को मिली है। इसका चार्ट पैटर्न अभी भी आर्कषक बना हुआ है।

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर निवेश करना चाहिए। शॉर्ट टर्म में यह स्तर 525 रुपये का लेवल दिखा सकता है।

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि सरकार द्वारा पेट्रोल के साथ एथेनॉल ब्लेडिंग का लक्ष्य बढ़ाकर 22 से 23 फीसदी कर दिया गया है जबकि वर्तमान में यह सिर्फ 8-9 फीसदी पर है। इसकी वजह एथेनॉल की सप्लाई में कमी है। ऐसे में एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए आगे ग्रोथ के काफी बेहतर मौके है। सरकार की एथेनॉल पॉलिसी शुगर कंपनियों के लिए काफी बेहतर मौके दे रही है। Balrampur Chini ऐसी है कंपनियों में एक है जिसको सरकार की एथेनॉल पॉलिसी से फायदा मिलेगा। आगे आने वाले समय में Balrampur Chini में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है । ऐसे में पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें