Multibagger stock: भारत सरकार के एथेनॉल ब्लेडिंग योजना के चलते हाल के दिनों में शुगर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। Balrampur Chini का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है। यह 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक में रहा है । इस स्टॉक में ने हाल ही में 440 रुपये पर ब्रेकआउट देने के बाद 515 रुपये प्रति शेयर का ऑल टाईम हाई छुआ है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्टॉक में इसके नए शिखर से गिरावट देखने को मिली है। इसका चार्ट पैटर्न अभी भी आर्कषक बना हुआ है।
