Multibagger : Triveni Turbine ने एक साल में दिया 57% रिटर्न, ब्रोकरेज को अभी भी शेयर में दिख रहा मौका

पिछले सप्ताह 4 अक्टूबर को त्रिवेणी के शेयरों ने 271.90 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। हालांकि, उसके बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
त्रिवेणी टरबाइन का शेयर छह महीने में 29 फीसदी, 2022 में 38 फीसदी और एक साल में 57 फीसदी रिटर्न दे चुका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Triveni Turbine Shares : पिछले एक साल में 57 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न के बावजूद त्रिवेणी टरबाइन के शेयरों में रैली बनी हुई है। पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। खास बात यह है कि ब्रोकरेज को अभी भी इस शेयर में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं।

    मंगलवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में Triveni Turbine के शेयर ने लगभग 2 फीसदी मजबूती के साथ 265.20 रुपये का स्तर छूआ। सुबह 10 बजे शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 262.70 रुपये के स्तर पर बना हुआ है। कंपनी की मार्केट कैप लगभग 8,431 करोड़ रुपये है।

    छह महीने में दिया 29 फीसदी रिटर्न


    पिछले सप्ताह 4 अक्टूबर को त्रिवेणी के शेयरों ने 271.90 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। हालांकि, उसके बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

    त्रिवेणी टरबाइन का शेयर छह महीने में 29 फीसदी, 2022 में 38 फीसदी और एक साल में 57 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

    TCS ने कमाया 10465 करोड़ रुपये प्रॉफिट, शेयर को खरीदें, बेचें या अपने पास बनाए रखें?

    ढाई साल में 1 लाख बनाए 5.30 लाख

    लंबी अवधि में देखें तो त्रिवेणी टरबाइन का शेयर 24 मार्च, 2022 को 50 रुपये के स्तर पर था। इसके एक दिन बाद ही कोविड महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लग गया था। भले ही कोरोना की पहली वेव के दौरान शेयर बाजार में बिकवाली की आंधी के बावजूद त्रिवेणी टरबाइन का शेयर मजबूती से डटा रहा। इस प्रकार पिछले लगभग ढाई साल में शेयर 430 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। यानी मार्च, 2020 में किसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो रकम बढ़कर 5.30 लाख रुपये हो गई होती।

    क्या है सेंट्रम और आनंद राठी की सलाह

    स्टॉक ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम त्रिवेणी के शेयर को लेकर आशावादी है और उसने ‘बाई’ की रेटिंग दे रखी है।

    सेंट्रम ने एक रिसर्च नोट में कहा, तकनीक आधारित, कस्टमाइज्ड और इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स के चलते कंपनी को बढ़त हासिल है। कंपनी की कुल सेल्स में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 43 फीसदी (वित्त वर्ष 16-22 के दौरान) रही है। नोट के मुताबिक, वित्त वर्ष 22 में भारत में इंडस्ट्रियल कैपेक्स में रिवाइवल के चलते ऑर्डर में खासी बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज ने ‘बाई’ की रेटिंग के साथ शेयर की कवरेज शुरू की है और 315 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 20 फीसदी ज्यादा है।

    Infosys जल्द ला सकती है बायबैक ऑफर, 13 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में करेगी विचार

    ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी (Anand Rathi) ने 30 सितंबर, 2022 की अपनी रिपोर्ट में कहा, Triveni Turbine वैश्विक स्तर पर 5 मेगावाट से कम से लेकर 30 मेगावाट तक की रेंज की इंडस्ट्रियल स्टीम टरबाइन बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। अब कंपनी स्वतंत्र रूप से 30.1-100 मेगावाट के सेगमेंट में उतरने जा रही है। टीटीएल की घरेलू बाजार में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

    आनंद राठी ने नोट में कहा, मजबूत ऑर्डर बुक, अच्छा मार्केट शेयर और कैपासिटी में बढ़ोतरी के दम पर कंपनी नई ग्रोथ हासिल करने जा रही है। हमने खरीद की सलाह के साथ Triveni Turbine Ltd का कवरेज शुरू किया है और इसके लिए 285 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है।

    डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 11, 2022 10:23 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।