Get App

Multibagger : Triveni Turbine ने एक साल में दिया 57% रिटर्न, ब्रोकरेज को अभी भी शेयर में दिख रहा मौका

पिछले सप्ताह 4 अक्टूबर को त्रिवेणी के शेयरों ने 271.90 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। हालांकि, उसके बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 10:26 AM
Multibagger : Triveni Turbine ने एक साल में दिया 57% रिटर्न, ब्रोकरेज को अभी भी शेयर में दिख रहा मौका
त्रिवेणी टरबाइन का शेयर छह महीने में 29 फीसदी, 2022 में 38 फीसदी और एक साल में 57 फीसदी रिटर्न दे चुका है

Triveni Turbine Shares : पिछले एक साल में 57 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न के बावजूद त्रिवेणी टरबाइन के शेयरों में रैली बनी हुई है। पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। खास बात यह है कि ब्रोकरेज को अभी भी इस शेयर में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं।

मंगलवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में Triveni Turbine के शेयर ने लगभग 2 फीसदी मजबूती के साथ 265.20 रुपये का स्तर छूआ। सुबह 10 बजे शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 262.70 रुपये के स्तर पर बना हुआ है। कंपनी की मार्केट कैप लगभग 8,431 करोड़ रुपये है।

छह महीने में दिया 29 फीसदी रिटर्न

पिछले सप्ताह 4 अक्टूबर को त्रिवेणी के शेयरों ने 271.90 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। हालांकि, उसके बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें