Get App

Nazara Tech में कल दिखी 10.5% की तेजी, 5paisa.Com के रुचित जैन से जाने आगे कैसी रहेगी इस स्टॉक की चाल

जब तक यह स्टॉक अपने अहम नियर टर्म बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक इस तेजी को पुलबैक ही माना जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 10:41 AM
Nazara Tech में कल दिखी 10.5% की तेजी, 5paisa.Com के रुचित जैन से जाने आगे कैसी रहेगी इस स्टॉक की चाल
अगर इस स्टॉक में कोई कमजोरी आती है तो नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 645 रुपये के आसपास पहला सपोर्ट है और फिर 600 रुपये पर दूसरा सपोर्ट है।

Nazara Technologies Share Price: कल के कारोबार में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक Nazara Technologies में 10.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 702.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। यह इस स्टॉक की 6 मई के बाद की हाईएस्ट क्लोजिंग है। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ लगातार दूसरे दिन बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले कारोबारी सत्र से ही इस स्टॉक में लॉन्ग डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देखने को मिल रहा हैऔर तब से ही लगातार इस काउंटर में तेजी देखने को मिल रही है।

5paisa.Com के रुचित जैन का कहना है कि इस स्ट़ॉक में अक्टूबर 2021 के स्तर से भारी करेक्शन देखने को मिला हैं। ब्रॉडर मार्केट में आई गिरावट का शिकार यह स्टॉक भी हुआ है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में एक बार फिर खरीदारी आती दिखी है जिसके चलते इस स्टॉक ने तेजी के साथ एक बार फिर वापसी की है। इस पुलबैक मूव को भारी वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है जो इस स्टॉक के लिए एक शुभ संकेत है।

हालांकि जब तक यह स्टॉक अपने अहम नियर टर्म हर्डल को पार नहीं कर लेता तब तक इस तेजी को पुलबैक ही माना जाएगा। शॉर्ट टर्म में यह पुलबैक इस स्टॉक को इसके ‘200-day EMA’ (exponential moving average) की तरफ ले जा सकता है जो 800 रुपये के आसपास स्थित है। अगर ऐसा होता है तो यह स्टॉक हाल में आई गिरावट के 38.2 फीसदी हिस्से की भरपाई कर लेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें