Nazara Technologies Share Price: कल के कारोबार में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक Nazara Technologies में 10.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 702.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। यह इस स्टॉक की 6 मई के बाद की हाईएस्ट क्लोजिंग है। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ लगातार दूसरे दिन बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले कारोबारी सत्र से ही इस स्टॉक में लॉन्ग डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देखने को मिल रहा हैऔर तब से ही लगातार इस काउंटर में तेजी देखने को मिल रही है।
