एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने कहा कि कल यदि निफ्टी 16850 के ऊपर जाता है तो इसमें 15950 से 16000 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं
फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी एक सीमित दायरे में घूम रहे हैं। निफ्टी 15500 और 15700 पर पुट राइटर्स और 15800 पर कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। बैंक निफ्टी में ये आंकड़ा 33300 और 33400 पर है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स कल की एक्सपायरी के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।
सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस शो में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया
वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में FRESH LONG बनते हुए दिखे
IGL, PEL, BAJAJ FINSERV और POLY CAB
वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में SHORT COVERING बनती हुई दिखी
GNFC, DEEPAK NITRITE, BALKRISHNA IND और CHOLA INVEST
वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में FRESH SHORTS बनते हुए दिखे
TATA COMM, TATA CHEM, ABFRL और ONGC
NIFTY की रेंज
आज निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 15700, 15800 और 15900 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये
आज निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 15700, 15600 और 15500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये
NIFTY BANK की रेंज
आज बैंक निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 33500, 33600 और 33700 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये
आज बैंक निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 33000, 33100 और 33200 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार एक सीमित दायरे में ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी का ऊपर बैंड 15850 पर दिखाई दे रहा है जबकि निचला सपोर्ट 15450 के आस-पास है। निफ्टी एक रेंज बाउंड होकर कारोबार कर रहा है। इसमें क्या पोजीशन होगी और कल किस लेवल पर जाता हुआ दिखाई देगा वह तो कारोबार के अंतिम आधे घंटे में ही पता चल पायेगा।
यदि आज निफ्टी 15850 के स्तर के करीब बंद होने में कामयाब हो जाता है और कल इसमें इस स्तर के ऊपर ब्रेकआउट आता है तो इसमें कल के सत्र में 15950 के स्तर के साथ ही 16000 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि आज इंडेक्स पर हमारी न्यूट्रल कॉल होगी।
राजेश पालवीय ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए कहा कि आज हमनें सस्ता ऑप्शन ऑटो सेक्टर से चुना है। ऑटो सेक्टर के दोपहिया गाड़ियों में दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की जून सीरीज की 2700 के स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन खरीदने से कमाई के रास्ते खुल सकते हैं। उन्होंने इसकी ये कॉल 33 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 50 से 55 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 23 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )