निफ्टी और बैंक निफ्टी सीमित दायरे में, जानें कौन सी रेंज देख रहे हैं राइटर्स और राजेश पालवीय के ट्रेड्स

वायदा बाजार में आज IGL, PEL, BAJAJ FINSERV और POLY CAB खरीदारी होती हुई दिखी

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने कहा कि कल यदि निफ्टी 16850 के ऊपर जाता है तो इसमें 15950 से 16000 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं

फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी एक सीमित दायरे में घूम रहे हैं। निफ्टी 15500 और 15700 पर पुट राइटर्स और 15800 पर कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। बैंक निफ्टी में ये आंकड़ा 33300 और 33400 पर है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स कल की एक्सपायरी के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस शो में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में FRESH LONG बनते हुए दिखे


IGL, PEL, BAJAJ FINSERV और POLY CAB

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में SHORT COVERING बनती हुई दिखी

GNFC, DEEPAK NITRITE, BALKRISHNA IND और CHOLA INVEST

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में FRESH SHORTS बनते हुए दिखे

TATA COMM, TATA CHEM, ABFRL और ONGC

NIFTY की रेंज

आज निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 15700, 15800 और 15900 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये

दूसरे दिन एक खिलाड़ी की कॉल ने दिया 7% का रिटर्न, कमजोर बाजार में आज एक्सपर्ट्स कहां लगा रहे हैं दांव?

आज निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 15700, 15600 और 15500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये

NIFTY BANK की रेंज

आज बैंक निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 33500, 33600 और 33700 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये

आज बैंक निफ्टी में दोपहर 12 बजे के दौरान 33000, 33100 और 33200 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार एक सीमित दायरे में ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी का ऊपर बैंड 15850 पर दिखाई दे रहा है जबकि निचला सपोर्ट 15450 के आस-पास है। निफ्टी एक रेंज बाउंड होकर कारोबार कर रहा है। इसमें क्या पोजीशन होगी और कल किस लेवल पर जाता हुआ दिखाई देगा वह तो कारोबार के अंतिम आधे घंटे में ही पता चल पायेगा।

Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्ड और 6 से सेल रेटिंग, आपकी क्या होगी स्टॉक पर रणनीति?

यदि आज निफ्टी 15850 के स्तर के करीब बंद होने में कामयाब हो जाता है और कल इसमें इस स्तर के ऊपर ब्रेकआउट आता है तो इसमें कल के सत्र में 15950 के स्तर के साथ ही 16000 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि आज इंडेक्स पर हमारी न्यूट्रल कॉल होगी।

राजेश पालवीय के आज के ट्रेडिंग आइडियाज

Cholamandalam Investment June Fut : खरीदें- 944 रुपये, लक्ष्य-970 रुपये, स्टॉपलॉस-928 रुपये

Divis Lab June Fut : खरीदें- 3573 रुपये, लक्ष्य-3660 रुपये, स्टॉपलॉस-3530 रुपये

TVS Motor June Fut : खरीदें- 755 रुपये, लक्ष्य-790 रुपये, स्टॉपलॉस-738 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शन : Hero MotoCorp

राजेश पालवीय ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए कहा कि आज हमनें सस्ता ऑप्शन ऑटो सेक्टर से चुना है। ऑटो सेक्टर के दोपहिया गाड़ियों में दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की जून सीरीज की 2700 के स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन खरीदने से कमाई के रास्ते खुल सकते हैं। उन्होंने इसकी ये कॉल 33 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 50 से 55 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 23 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 15, 2022 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।