Credit Cards

इस हफ्ते ही निफ्टी छू सकता है 18600 का लेवल, इन शेयरों में आज ही हो सकती है जोरदार कमाई

Swastika Investmart के संतोष मीना का भी कहना है कि बैंकनिफ्टी में कुछ रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। हालांकि यह इसका ओवरऑल स्ट्रक्टचर तेजी का है.

अपडेटेड Jan 17, 2022 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
गिरावट पर आई खरीदारी और ओवर ऑल पॉजिटीव डेली चार्ट पैटर्न इस बात का संकेत दे रहा है कि निफ्टी इस हफ्ते 18600 का लेवल दिखा सकता है।

गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।  ये उतार-चढ़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा ओर अंत में  ये निगेटिव जोन में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 2 अंक गिरकर 18,255 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Sensex 12 अंक गिरकर 61223 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 99 अंक गिरकर 38,370 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों की राय है कि करेंट पैटर्न से गिरावट में खरीद के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट एक्सर्ट्स को नियर टर्म में बाजार में और तेजी की संभावना दिख रही है।

आज के इंट्राडे कारोबार में बाजार में क्या रणनीति इस पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में नियर टर्म ट्रेंड तेजी का बना हुआ है। शुक्रवार की इंट्राडे कमजोरी ने बुल्स के हौसले पर कोई खास असर नहीं डाला है। गिरावट पर आई खरीदारी और ओवर ऑल पॉजिटीव डेली चार्ट पैटर्न इस बात का संकेत दे रहा है कि निफ्टी इस हफ्ते 18600 का लेवल दिखा सकता है। निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 18100 के पास स्थित है।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 38000 और 37700 पर इमीडिएट सपोर्ट है। निचले स्तरों से हाल में आई अच्छी तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि शुक्रवार की कमजोरी अपट्रेन्ड के बीच आई एक शॉर्ट गिरावट है। हमें जल्द ही बाजार में और तेजी आती दिखेगी।


Share Market Live Update: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार की चाल सपाट, HCL Tech टॉप लूजर, Auto शेयर चढ़े

Swastika Investmart के संतोष मीना का भी कहना है कि बैंकनिफ्टी में कुछ रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। हालांकि यह इसका ओवरऑल स्ट्रक्टचर तेजी का है। अगर बैंकनिफ्टी 38900-39100 का लेवल तोड़कर ऊपर जाने में सफल रहता है तो फिर हमें इसमें 40,000 - 40,500 का भी लेवल देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 38000 पर इमीडिएट सपोर्ट है। उसके 37500 और 37000 पर अगला सपोर्ट है।

आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Bharat Electronics Ltd or BEL: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 230 रुपये, स्टॉपलॉस 212 रुपये

NBCC: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 56-58 रुपये, स्टॉपलॉस 51 रुपये

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

Cummins India: 987 रुपये भाव पर खरीदें, टार्गेट 1030 रुपये, स्टॉपलॉस 965 रुपये

Tata Consumer Products:763 रुपये भाव पर खरीदें, टार्गेट 795 रुपये, स्टॉपलॉस 745 रुपये

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Info Edge (India) Ltd or Naukri: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 5850 रुपये, स्टॉपलॉस 5640 रुपये

Adani Enterprises: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 1900 रुपये, स्टॉपलॉस 1850 रुपये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।