Nykaa, Paytm, PolicyBazaar, Delhivery shares : नायका, पेटीएम, पॉलिसीबाजार और डेल्हीवरी के शेयर अपने इनवेस्टर्स को एक बार फिर झटका दे सकते हैं। दरअसल, इन कंपनियों के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स पर लागू लॉक इन पीरियड जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इसके खत्म होते ही वॉरेन बफे (Warren Buffett) और मासायोशी सोन (Masayoshi Son) जैसे कई दिग्गज इनवेस्टर्स के लिए 14 अरब डॉलर के शेयरों की बिकवाली का रास्ता साफ हो सकता है।