Get App

HPCL के स्टॉक पर JEFFERIES और JP Morgan ने घटाई रेटिंग, जानिये वजह

JEFFERIES ने कहा है कि HPCL सहित ऑइल मार्केटिंग कंपनियों को डीजल पर प्रति लीटर 15 रुपये का घाटा सहना पड़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 11:43 AM
HPCL के स्टॉक पर JEFFERIES और JP Morgan ने घटाई रेटिंग, जानिये वजह
HPCL का FY23 Q1 में शुद्ध घाटा 10,197 करोड़ रुपये और EBITDA घाटा 12,869.3 करोड़ रुपये रहा

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एचपीसीएल (HPCL) को रिकॉर्ड घाटा हुआ। मार्जिन भी अनुमान से कमजोर रहा। जबकि सालाना आधार पर कंपनी का मार्केट वॉल्यूम 24 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ा।

तिमाही आधार पर कंपनी का FY23 Q1 में शुद्ध घाटा 10,197 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में यानी कि FY22 Q4 में कंपनी को 1,795 रुपये का मुनाफा हुआ था।

तिमाही आधार पर कंपनी का FY23 Q1 में आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही FY22 Q4 में कंपनी की आय 97,227 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर कंपनी का FY23 Q1 में EBITDA घाटा 12,869.3 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही FY22 Q4 में कंपनी का EBITDA मुनाफा 1,752 रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें