किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
NOMURA की M&M पर निवेश राय
NOMURA ने M&M पर निवेश राय बताते हुए कहा कि उन्होंने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसके शेयर का लक्ष्य 1,505 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना हैकि बड़ी SUVs पर 50% GST, जबकि EVs 5% पर GST लग सकता है। EVs लॉन्च के लिए SUV सेगमेंट ज्यादा आकर्षक नजर आर है।
CLSA की EICHER MOTORS पर निवेश राय
CLSA ने EICHER MOTORS पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,154 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY12-19 के दौरान Royal Enfield वॉल्यूम में 33% CAGR ग्रोथ देखने को मिली। देखा जाये तो ज्यादातर ग्राहक 7-8 साल में बाइक बदलने की सोचते हैं। इसलिए एक्सपोर्ट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही है। RE के प्रति व्हीकल EBITDA में उछाल की उम्मीद है।
NOMURA की LUPIN पर निवेश राय
NOMURA ने LUPIN पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 863 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि भारतीय कारोबार में बेहतर ग्रोथ संभव है। इसके अलावा नए प्रोडक्ट से कंपनी के लिए मौके बढ़ेंगे। वहीं 2-3 साल में इंदौर यूनिट से आय 30 करोड़ डॉलर बढ़ने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)