Get App

Paytm का बोर्ड आज करेगा बायबैक पर विचार, जानिए शेयरों में आई कितनी तेजी

Paytm Buyback of shares : Paytm ने हाल में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, हम आपको यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 दिसंबर 2022 को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार और फैसला लिया जाएगा

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 10:32 AM
Paytm का बोर्ड आज करेगा बायबैक पर विचार, जानिए शेयरों में आई कितनी तेजी
पेटीएम ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे

Paytm Buyback of shares : पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आज 13 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। हाल में, पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजेज को इससे जुड़ी सूचना देते हुए कहा था कि बायबैक से पेटीएम के मौजूदा शेयरहोल्डर्स (Paytm shareholders) को फायदा होगा। इससे जुड़ी खबरों के बाद, मंगलवार, 13 दिसंबर को शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 542.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सुबह 10.15 बजे शेयर 1.40 फीसदी मजबूती के साथ 536 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

शेयरधारकों को होगा फायदा

Paytm ने हाल में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हम आपको यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 दिसंबर 2022 को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार और फैसला लिया जाएगा।” कंपनी ने आगे कहा, कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल पोजिशन को देखते हुए मैनेजमेंट का यह मानना है कि एक बायबैक यहां शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। बोर्ड की मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा, उसे नियमों के मुताबिक साझा किया जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें