Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में 2 दिसंबर को जब रौनक लौटी तो निवेशकों के चेहरे भी खिल गए। Paytm के मैनेजमेंट ने कंपनी की ग्रोथ पर जो भरोसा जताया, उससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने ग्रोथ की संभावनाओं और अगले साल ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिट में आने का भरोसा दोहराया है। इसका साफ असर इसके शेयरों पर देखने को मिला।