Get App

Paytm Stock Price: पेटीएम के शेयर 7% से ज्यादा उछलकर बंद हुए, जानिए क्यों लौटी तेजी

Paytm Share Price: कंपनी के मैनेजमेंट ने ग्रोथ की संभावनाओं और अगले साल ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिट में आने का भरोसा दोहराया है। इसका साफ असर इसके शेयरों पर देखने को मिला और Paytm के शेयर कारोबार के अंत में 7% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2022 पर 5:24 PM
Paytm Stock Price: पेटीएम के शेयर 7% से ज्यादा उछलकर बंद हुए, जानिए क्यों लौटी तेजी
Paytm के शेयरों में तेजी आने की वजह क्या आप जानते हैं?

Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में 2 दिसंबर को जब रौनक लौटी तो निवेशकों के चेहरे भी खिल गए। Paytm के मैनेजमेंट ने कंपनी की ग्रोथ पर जो भरोसा जताया, उससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने ग्रोथ की संभावनाओं और अगले साल ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिट में आने का भरोसा दोहराया है। इसका साफ असर इसके शेयरों पर देखने को मिला।

One 97 Communications की एनालिस्ट डे मीट में शामिल होने के बाद ICICI Securities ने अपने नोट में कहा, "मैनेजमेंट का कहना है कि ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिट में आने के लिए कंपनी लगातार अपने मार्जिन को बेहतर बनाने में लगी हुई है। पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।"

दोपहर 12.54 पर Paytm के शेयर 4.67% यानि करीब 23.45 रुपए ऊपर 524.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.83% यानि 523 अंक टूटकर 62,759.38 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। कारोबार के अंत में Paytm के शेयर 7.72% यानि 38.70 रुपए की तेजी के साथ 539.75 रुपए पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें