Get App

Bihar Assembly Elections 2025: इन 12 पहचान पत्रों से कर सकेंगे मतदान, जानिए कौन-कौन से हैं मान्य दस्तावेज

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार, 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इस समय बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:53 AM
Bihar Assembly Elections 2025: इन 12 पहचान पत्रों से कर सकेंगे मतदान, जानिए कौन-कौन से हैं मान्य दस्तावेज
12 पहचान पत्रों से कर सकेंगे मतदान, जानिए कौन-कौन से हैं मान्य दस्तावेज

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार, 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इस समय बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं हैं। इसके अलावा, 4 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता भी हैं, जिनमें से कम से कम 14,000 लोग 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं, और 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता हैं।

चुनाव से पहले, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने निर्बाध चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रियाएं जारी की हैं। जिन मतदाताओं के पास फीजिकल मतदाता पहचान पत्र नहीं है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अन्य स्वीकृत पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी मतदान कर सकते हैं।

ECI के अनुसार, मतदाता पहचान पत्र (EPIC) एक पसंदीदा पहचान पत्र है, लेकिन मतदान के लिए यह अनिवार्य नहीं है। इसके बजाय, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, वे अपनी पहचान की पुष्टि के लिए मतदान केंद्र पर 12 वैध फोटो पहचान पत्रों में से कोई भी एक दिखा सकते हैं।

मतदान केंद्र पर पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किए जा सकने वाले 12 दस्तावेज यहां दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें