लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने IPO के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा कर दिया है। कंपनी 2000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी में फ्लिपकार्ट, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG, एट रोड्स वेंचर्स, मिरे एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंडस जैसे दिग्गजों का पैसा लगा हुआ है। शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने जुलाई 2025 में SEBI के पास अपना कॉन्फिडेंशियल DRHP जमा किया था। इस पर अक्टूबर महीने में मंजूरी मिली।
