Get App

Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट किया जमा, ₹2000 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश

Shadowfax Technologies IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जेएम फाइनेंशियल, मर्चेंट बैंकर हैं। शैडोफैक्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और डेल्हीवरी जैसी कंपनियां शामिल हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 10:29 AM
Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट किया जमा, ₹2000 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश
Shadowfax Technologies को अभिषेक बंसल और वैभव खंडेलवाल ने शुरू किया था।

लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने IPO के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा कर दिया है। कंपनी 2000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी में फ्लिपकार्ट, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG, एट रोड्स वेंचर्स, मिरे एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंडस जैसे दिग्गजों का पैसा लगा हुआ है। शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने जुलाई 2025 में SEBI के पास अपना कॉन्फिडेंशियल DRHP जमा किया था। इस पर अक्टूबर महीने में मंजूरी मिली।

शैडोफैक्स को अभिषेक बंसल और वैभव खंडेलवाल ने शुरू किया था। कंपनी ने कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो वह अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-I पर जनता के कमेंट्स और SEBI द्वारा बताए गए संशोधनों के मुताबिक बदलाव करके अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-II भी जमा करेगी। अगर अपडेटेड ड्राफ्ट I पर कोई पब्लिक कमेंट और सेबी की टिप्पणी नहीं आती है, तो फिर कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया जाएगा।

IPO में कितने नए शेयर

IPO में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही निवेशकों और अन्य लोगों की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे। फ्लिपकार्ट इंटरनेट, एट रोड्स इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस, टीपीजी का न्यूक्वेस्ट एशिया फंड, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन, मिरे एसेट, क्वालकॉम और स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल ऑफर-फॉर-सेल में शेयर बेचेंगे। शैडोफैक्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और डेल्हीवरी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें