Get App

BitCoin ने रुलाया, सात साल बाद आया ऐसा अक्टूबर, इस कारण मचा हाहाकार

आमतौर पर अक्टूबर महीना क्रिप्टो वर्ल्ड के लिए शानदार रहता है और इस बार भी शुरुआत ऐसी ही रही। अक्टूबर के पहले हफ्ते में मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) रिकॉर्ड हाई पर चला गया। हालांकि फिर ऐसा दबाव बना कि सात साल बाद ऐसा अक्टूबर आया, जब बिटकॉइन रेड जोन में रहा। जानिए इस गिरावट की वजह क्या रही और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 10:41 AM
BitCoin ने रुलाया, सात साल बाद आया ऐसा अक्टूबर, इस कारण मचा हाहाकार
अक्टूबर महीने में BitCoin में करीब 5% की गिरावट आई। इसे वैश्विक मार्केट की उथल-पुथल और निवेशकों की रिस्क लेने की इच्छा में गिरावट से झटका लगा और अब टूटकर यह $1.10 लाख के भाव पर आ गया है।

BitCoin Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) के लिए पिछला महीना अक्टूबर खास नहीं रहा। वर्ष 2018 के बाद से यानी करीब सात साल बाद अक्टूबर का महीना ऐसा रहा, जब बिटकॉइन रेड जोन में रहा। खास बात ये है कि क्रिप्टो ट्रे़डर्स के लिए यह महीना लकी माना जाता था। अक्टूबर महीने में बिटकॉइन में करीब 5% की गिरावट आई। इसे वैश्विक मार्केट की उथल-पुथल और निवेशकों की रिस्क लेने की इच्छा में गिरावट से झटका लगा और अब टूटकर यह $1.10 लाख के भाव पर आ गया है। रिकॉर्ड हाई से यह फिलहाल यह 12% से अधिक नीचे है और इसी महीने के पहले हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई $1.26 लाख के पार पहुंचा था।

BitCoin की गिरावट पर क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल मार्केट डेटा प्रोवाइडर Kaiko के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट एडम मैक्कार्थी (Adam McCarthy) का कहना है कि गोल्ड और स्टॉक मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसीज भी रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ चले। हालांकि फिर जैसे ही अनिश्चितता गहराई तो बिटकॉइन की तरफ निवेशक वापस नहीं लौटे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब चीन के सामानों पर 100% टैरिफ लगाया और कुछ अहम सॉफ्टवेयर के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी तो निवेशक सहम उठे और अक्टूबर महीने में क्रिप्टो मार्केट में इतिहास की सबसे बड़ी बिकवाली दिखी। 7 अक्टूबर को बिटकॉइन $1,26 लाख के पार रिकॉर्ड भाव पर था और 10-11 अक्टूबर को टूटकर यह $1.04 लाख के आस-पास आ गया। एडम का कहना है कि 10 तारीख की गिरावट ने निवेशकों को परेशान कर दिया। एडम के मुताबिक इसमें अभी और गिरावट आ सकती है।

इस साल अभी भी है ग्रीन जोन में बिटकॉइन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें