BitCoin Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) के लिए पिछला महीना अक्टूबर खास नहीं रहा। वर्ष 2018 के बाद से यानी करीब सात साल बाद अक्टूबर का महीना ऐसा रहा, जब बिटकॉइन रेड जोन में रहा। खास बात ये है कि क्रिप्टो ट्रे़डर्स के लिए यह महीना लकी माना जाता था। अक्टूबर महीने में बिटकॉइन में करीब 5% की गिरावट आई। इसे वैश्विक मार्केट की उथल-पुथल और निवेशकों की रिस्क लेने की इच्छा में गिरावट से झटका लगा और अब टूटकर यह $1.10 लाख के भाव पर आ गया है। रिकॉर्ड हाई से यह फिलहाल यह 12% से अधिक नीचे है और इसी महीने के पहले हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई $1.26 लाख के पार पहुंचा था।
