Get App

Paytm के इनवेस्टर्स हिस्सेदारी बेचने की जल्दी में नहीं, ग्रोथ ने किया प्रभावित : एनालिस्ट्स

लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद पेटीएम के 86 फीसदी शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो गए हैं। इसका अभी तक पेटीएम के शेयर पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 11:37 AM
Paytm के इनवेस्टर्स हिस्सेदारी बेचने की जल्दी में नहीं, ग्रोथ ने किया प्रभावित : एनालिस्ट्स
Paytm के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स में वॉरेन बफे (Warren Buffet) की Berkshire Hathway, सॉफ्टबैंक (SoftBank), एलीवेशन कैपिटल (Elevation Capital) और अलीबाबा (Alibaba) शामिल हैं

Paytm Shares : पेटीएम के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की जल्दी में नजर नहीं आ रहे हैं। उनको कंपनी में लंबी अवधि के लिए भरोसा बना हुआ है। पीटीआई के मुताबिक, एनालिस्ट्स ने यह विचार व्यक्त किए हैं। Paytm के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स में वॉरेन बफे (Warren Buffet) की Berkshire Hathway, सॉफ्टबैंक (SoftBank), एलीवेशन कैपिटल (Elevation Capital) और अलीबाबा (Alibaba) शामिल हैं। मंगलवार को लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद पेटीएम के 86 फीसदी शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो गए हैं। इसका अभी तक पेटीएम के शेयर पर मामूली असर पड़ा है।

2 दिन में 5 फीसदी टूटा शेयर

पिछले दो दिन में पेटीएम के शेयर में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बुधवार, 16 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शेयर 3.40 फीसदी कमजोर होकर 604.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। मार्केट पार्टिसिपैंट्स प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स के लिए लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद शेयर में गिरावट की उम्मीद कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें