Paytm Shares : पेटीएम के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की जल्दी में नजर नहीं आ रहे हैं। उनको कंपनी में लंबी अवधि के लिए भरोसा बना हुआ है। पीटीआई के मुताबिक, एनालिस्ट्स ने यह विचार व्यक्त किए हैं। Paytm के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स में वॉरेन बफे (Warren Buffet) की Berkshire Hathway, सॉफ्टबैंक (SoftBank), एलीवेशन कैपिटल (Elevation Capital) और अलीबाबा (Alibaba) शामिल हैं। मंगलवार को लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद पेटीएम के 86 फीसदी शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो गए हैं। इसका अभी तक पेटीएम के शेयर पर मामूली असर पड़ा है।