Get App

मेटल और आईटी शेयरों पर एनालिस्ट का रुख हुआ निगेटिव, महंगे वैल्यूशन की पड़ी मार

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस भारत की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल आईटी कंपनी है। लेकिन हमें इस स्टॉक ने काफी ज्यादा सेल कॉल देखने को मिल रहे हैँ। एनालिस्ट का कहना है कि पिछले कुछ सालों के दौरान इन्फोसिसस जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 10:16 PM
मेटल और आईटी शेयरों पर एनालिस्ट का रुख हुआ निगेटिव, महंगे वैल्यूशन की पड़ी मार
महानगर गैस और गुजरात गैस दोनों शेयरों में आज तेजी रही लेकिन निवेशकों के लिए कौन सा शेयर है बेस्ट

SHUBHAM RAJ

महंगे वैल्यूशन के कारण हाल के दिनों में मेटल और आईटी शेयरों पर एनालिस्ट का रुख हुआ निगेटिव हो गया है। जिसके चलते हाल में आए तमाम एनालिस्टों की रिपोर्ट में मेटल और आईटी स्टॉक्स की डाउन ग्रेडिंग होती नजर आई है। मनीकंट्रोल एनालिस्ट कॉल ट्रैकर जून 2022 से पता चलता है कि इन सेक्टरों में अधिकांश सेल कॉल उन स्टॉक्स के लिए हैं जिनका वैल्यूएशन काफी महंगा हो चुका है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

JSW steelकंपनी की क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 2.7 करोड़ टन सालाना है। कंपनी अपनी क्षमता में विस्तार भी कर रही है। कंपनी भारत की लीडिंग स्टील मेकर है। कंपनी अपने उत्पादन का 28 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट करती है। नियर टर्म में ये इस स्टॉक लिए मुश्किल का कारण रहेगा। मई में सरकार ने स्टील एक्सपोर्ट पर 15 फीसदी टैक्स लगा दिया है। इससे कंपनी के मुनाफे पर दबाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा घरेलू और विदेशी बाजारों में स्टील की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिससे कंपनी के ग्रोथ पर निगेटिव असर पडे़गा। इसके अलावा इस स्टॉक का वैल्यूएशन अपने समकक्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। ऐसे में इस स्टॉक के ट्रैक करने वाले सिर्फ 33 फीसदी एनालिस्ट की इस पर खरीदारी की सलाह है।

Wipro: भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। लेकिन ग्रोथ और वित्तीय प्रदर्शन के नजरिए से ये अपनी पीयर्स की तुलना में काफी पीछे है। इस स्टॉक के लेकर एनालिस्ट काफी बियरिश है। एनालिस्ट का मानना है कि अमेरिका और यूरोप की मंदी का इस स्टॉक पर काफी निगेटिव असर पड़ेगा। जिसके चलते 2022 में अब तक 42 फीसदी टूटने के बावजूद इस शेयर में एनालिस्ट की तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा ‘sell’कॉल्स देखने को मिली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें