PVR और UPL पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउस CLSA की रिपोर्ट

पीवीआर ने Q4 में 15 नए स्क्रीन जोड़े और FY23 में कंपनी का 120 स्क्रीन जोड़ने की योजना है

अपडेटेड May 10, 2022 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
CLSA ने तेजी की उम्मीद में PVR और UPL दोनों में खरीदारी की रेटिंग दी है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CLSA की PVR पर राय

CLSA ने PVR पर राय देते हुए कहा कि इसमें खरीदारी करके चलना चाहिए। इसमें खरीदारी करने पर शेयर में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। इन्होंने तेजी के लिए शेयर का लक्ष्य 2,155 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मल्टीप्लेक्स कंपनी के Q4 यानी कि चौथी तिमाही में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इन्होंने कंपनी की FY23-24 के लिए आय/EBITDA अनुमान 1-2% बढ़ाया है। बता दें कि PVR-INOX Leisure का मर्जर होगा। वहीं अबकी बार चौथी तिमाही यानी कि Q4 में कंपनी ने 15 नए स्क्रीन जोड़े हैं। इसके अलावा FY23 में कंपनी का 120 स्क्रीन जोड़ने का लक्ष्य है।


VOLTAS पर कमाई के लिए ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

CLSA की UPL पर राय

CLSA ने UPL पर राय व्यक्त करते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर में तेजी की उम्मीद जताते हुए शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की Q4 में आय में 24% की वृद्धि देखने को मिली। इसके अलावा EBITDA में 28% की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के कर्ज भुगतान और प्रोडक्ट ट्रांजिशन से रीरेटिंग संभव है। कंपनी की यूरोप छोड़ सभी क्षेत्रों में आय ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है। कंपनी की FY23 में आय 10% हो सकती है। इसके अलावा EBITDA ग्रोथ 12-15% तक संभव है। कंपनी का FY23 में 40 करोड़ डॉलर कर्ज के भुगतान करने का लक्ष्य है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 10, 2022 10:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।