Get App

राकेश झुनझुनवाला के रिटेल निवेशकों को दिए गए गुरुमंत्र, रखें याद नहीं पड़ेगा पछताना

राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के लिए कई गुरु मंत्र दिए हैं। उनमें उनका पहला मंत्र है कि इक्विटी मार्केट में विश्वास बनाए रखना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 3:19 PM
राकेश झुनझुनवाला के रिटेल निवेशकों को दिए गए गुरुमंत्र, रखें याद नहीं पड़ेगा पछताना
राकेश झुनझुनवाला ने एक बार कहा था ट्रेडिंग का मतलब होता है 'ले फटाफट, दे फटाफटा'। ट्रेडिंग बहुत शॉर्ट टर्म बेसिस पर करनी चाहिए। ट्रेडिंग में आपको इससे जुड़े सारे जोखिम की जानकारी होनी चाहिए

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को उनके निवेश के तरीके के आधार पर भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था। 14 अगस्त को सुबह किडनी और दिल की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। ट्रेडर से इनवेस्टर बने राकेश झुनझुनवाला ने अपने पीछे 32000 करोड़ रुपये की बड़ी विरासत छोड़ी है। उन्होंने समय-समय पर रिटेल निवेशकों को तमाम निवेश मंत्र दिए हैं। आइए इन पर डालते हैं इन पर एक नजर।

इक्विटी में बनाए रखें विश्वास

राकेश झुनझुनवाला का पहला मंत्र है इक्विटी मार्केट में विश्वास बनाए रखें। उन्होंने कहा था कि अगर बाजार ने मुझे रिटर्न नहीं दिया होता तो मैनें इतनी संपत्ति नहीं कमाई होती और फाइनेंशियल एडवाइजर इस तरह फल-फूल नहीं रहे होते। इक्विटी मार्केट ने गोल्ड, ज्वेलरी, रियल एस्टेट, बैंक अकाउंट सेविंग इंटरेस्ट जैसे सभी दूसरे एसेट क्लास की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

धैर्य बनाए रखें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें