सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
MORGAN STANLEY की Reliance पर निवेश राय
MORGAN STANLEY ने Reliance पर निवेश राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर के टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है। ब्रोकरेज ने रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,085 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी में होने वाले नए निवेश से 2027 तक मुनाफा दोगुना होने की संभावना है। इसकी वजह से ये कंपनी हमारी टॉप पिक में शामिल है। कंपनी द्वारा कम उतार-चढ़ाव वाले ग्रीन एनर्जी जैसे कारोबार में नया निवेश किया जायेगा।
JEFFERIES की Bharti Airtel पर निवेश राय
JEFFERIES ने Bharti Airtel पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 855 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने कहा है कि Singtel के द्वारा 3.3% हिस्सेदारी की बिक्री किये जाने से कंपनी में प्रोमोटर मित्तल परिवार की हिस्सेदारी 1.7% और बढ़ जायेगी। हालांकि इससे Bharti Tele का कर्ज बढ़ेगा। इसके लिए इसे भारती की तरफ से हायर डिविडेंड की आवश्यकता होगी। इसकी वजह से Bharti Telecom को कर्ज उतारने के लिए हिस्सेदारी बेचनी होगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)