एस्ट्रल (Astral) का शेयर पूरे साल बेस बिल्डिंग मोड में रहा है। हालांकि इस साल यानी कि 2022 की शुरुआत से ये स्टॉक मंदड़ियों का पसंदीदा 'सेल ऑन राइज़' स्टॉक बन गया है। लेकिन इस शेयर ने पिछले एक साल में भारी गिरावट के बावजूद अपने शेयरधारकों को लंबी अवधि के लिए शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 10 वर्षों में एनएसई पर एस्ट्रल शेयर का भाव 25.75 रुपये से बढ़कर 1632.60 रुपये हो गया है। इस अवधि में इसमें 6,000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
Multibagger stock एस्ट्रल के भाव का लेखा-जोखा
स्टॉक के भाव का लेखा-जोखा देखें तो पिछले एक महीने में एस्ट्रल शेयर का भाव 1712 रुपये से गिरकर 1632 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं इस साल अब तक एस्ट्रल शेयर का भाव 2332 रुपये से गिरकर 1632 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
पिछले 6 महीनों की अवधि नजर डालें तो यह स्टॉक इस अवधि में लगभग 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2265 रुपये से 1632 रुपये के स्तर तक नीचे गिर गया है। हालांकि पिछले एक साल में एस्ट्रल शेयर का भाव लगभग 1950 रुपये से घटकर 1632 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस तरह इस अवधि में इस स्टॉक में लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है।
वहीं दूसरी तरफ इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में, एस्ट्रल शेयर का भाव लगभग 415 रुपये से 1632 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 290 प्रतिशत तेजी आई है या जो इसमें इस दौरान निवेश करके बने रहे ऐसे शेयरधारकों के लिए लगभग 31.50 प्रतिशत का सीएजीआर दिया है।
इसी तरह पिछले 10 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई पर लगभग 25.75 रुपये से बढ़कर 1632.60 रुपये हो गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 6,000 प्रतिशत की तेजी नजर आई है या जो शेयर धारक इस अवधि में इसमें निवेशित रहे उन्हें 51.43 प्रतिशत सीएजीआर या वार्षिक रिटर्न दे रहा है।
Multibagger stock ने 1 लाख रुपये के बदले 10 सालों में दिये 63 लाख रुपये
अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश करके इसमें बना रहता तो उसका 1 लाख रुपया आज 63 लाख रुपये से अधिक हो गया होता।
मिंट में छपी खबर के मुताबिक एस्ट्रल शेयरों का मौजूदा मार्केट कैप 32,837 करोड़ रुपये है। मंगलवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम लगभग 3 लाख था, जो पिछले 20 दिनों के औसत ट्रेड वॉल्यूम लगभग 2.95 लाख से थोड़ा अधिक है। एनएसई पर एस्ट्रल शेयरों का 52-हफ्ते का उच्च स्तर 2524.95 रुपये रहा है जबकि इसका 52-हफ्ते का निचला स्तर 1601.55 रुपये प्रति शेयर रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)