Get App

Ruchi Soya के FPO का फ्लोर प्राइस 615-650 रुपए तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू

FPO 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च, 2022 तक इसके लिए बिडिंग की जा सकेगी। Swami Ramdev की पतंजलि (Patanjali) की इस इश्यू के जरिये मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन करने की योजना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2022 पर 9:21 AM
Ruchi Soya के FPO का फ्लोर प्राइस 615-650 रुपए तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू
पतंजलि की रुचि सोया का यह एफपीओ 4,300 करोड़ रुपये का है

Ruchi Soya FPO : रुचि सोया ने रविवार को अपने 4,300 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए फ्लोर प्राइस का ऐलान कर दिया। यह इश्यू 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च, 2022 तक इसके लिए बिडिंग की जा सकेगी। स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि (Patanjali) के इस इश्यू के जरिये मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन करने की योजना है।

बिड अलॉटमेंट साइज को भी मंजूरी

आज हुई एक मीटिंग में Ruchi Soya की FPO कमेटी ने इश्यू के लिए 615 से 650 रुपये का फ्लोर प्राइस तय करने का फैसला किया। इसके अलावा कमेटी ने बिड अलॉटमेंट साइज को भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए न्यूनतम 21 की बिड लॉट और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में होगी।

कर्मचारियों के लिए 10 हजार शेयर रिजर्व

सब समाचार

+ और भी पढ़ें