Sandur Manganese Shares : संदूर मैगनीज एंड आयरन ओर का शेयर मंगलवार को इंट्राडे में बीएसई पर 18 फीसदी मजबूत होकर 1,232 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शेयर 2:1 के रेश्यो में बोनस के साथ एक्स-डेट हो गया। पिछले सात दिन में शेयर में लगभग 50 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है, जो 15 जुलाई, 2022 को 824 रुपये के स्तर पर था। इससे पहले शेयर ने 12 अप्रैल, 2022 को 1,700.13 रुपये का स्तर छूआ था, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है।
10 अप्रैल, 2022 को कंपनी के बोर्ड ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर पर 2 राइट इश्यू जारी करने को मंजूरी दी थी।
कंपनी ने इक्विटी शेयर राइट्स के लिए इलिजिबल शेयरहोल्डर्स के नाम तय करने के लिए 27 जुलाई की रिकॉर्ड डेट तय की थी। राइट इश्यू 8 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद हो जाएगा।
किन सेगमेंट में फैला है बिजनेस
वर्तमान में कंपनी का बिजनेस तीन सेगमेंट- माइनिंग (मैगनीज और आयरन ओर), फेरस अलॉय और कोक और एनर्जी में फैला है। कंपनी की दो माइनिंग लीज 31 दिसंबर, 2022 तक वैलिड हैं, जिनका एरिया 1,999 एचए है और इनमें 14 मीट्रिक टन मैगनीज ओर और 110 एमटी आयरन ओर का रिजर्व है।
इसके अलावा, कंपनी सुझाई गई लिमिट के तहत 0.28 एमटी प्रति वर्ष मैगनीज ओर और 1.60 एमटीपीए आयरन ओर के उत्पादन से भी जुड़ी है। कंपनी की माननीय सुप्रीम कोर्ट के सुझाए गए मानकों के तहत मैगनीज के उत्पादन को 0.28 एमटीपीए से बढ़ाकर 0.46 एमटीपीए और आयरन ओर का उत्पादन 1.60 एमटीपीए से बढ़ाकर 4.50 एमटीपीए करने की योजना है।
इन प्रोजेक्ट्स का भी किया है ऐलान
मैनेजमेंट ने हाल में कहा था, संदूर ने कुछ एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है, जिन पर फिलहाल काम जारी है। कंपनी ने जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद हॉट मेटल और डीएल पाइप प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। इसके साथ ही कंपनी ने दो नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है, जिनमें पेलेट प्लांट फैसिलिटी और एक रिन्युएबिल पावर फैसिलिटी शामिल है।