जीवन बीमा का कारोबार करने वाली एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) ने पहली तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 67% बढ़कर 5 हजार 590 करोड़ रुपये हुआ। इसके अलावा वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस भी 130% बढ़ा। कंपनी की मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला।