Get App

SBI LIFE का शेयर Q1 रिजल्ट के बाद करीब 9% चढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर क्या हो आपकी रणनीति

SBI LIFE का न्यू बिजनेस प्रीमियम पहली तिमाही में 67% बढ़कर 5 हजार 590 करोड़ रुपये हुआ जबकि वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस भी 130% बढ़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 5:49 PM
SBI LIFE का शेयर Q1 रिजल्ट के बाद करीब 9% चढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर क्या हो आपकी रणनीति
MORGAN STANLEY ने SBI LIFE पर ओवरवेट कॉल देकर शेयर का टारगेट भाव 1500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

जीवन बीमा का कारोबार करने वाली एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) ने पहली तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 67% बढ़कर 5 हजार 590 करोड़ रुपये हुआ। इसके अलावा वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस भी 130% बढ़ा। कंपनी की मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला।

आज एनएसई पर सुबह 10.53 बजे एसबीआई लाइफ का स्टॉक 8.86 प्रतिशत या 105.55 रुपये बढ़कर 1297 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

BROKERAGES ON SBI LIFE

CITI की SBI LIFE पर निवेश की रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें