Get App

SBI का शेयर नतीजों के बाद ढाई प्रतिशत गिरा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकल जाएं या गिरावट पर और ऐड करें

पहली तिमाही में SBI के NPA में 180 प्रतिशत का उछाल दिखा जबकि 22 तिमाहियों में पहली बार बैंक के DEPOSITS में भी कमी नजर आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:47 PM
SBI का शेयर नतीजों के बाद ढाई प्रतिशत गिरा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकल जाएं या गिरावट पर और ऐड करें
MOSL ने SBI पर कहा कि कमजोर तिमाही में भी एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाई दिया और FY22-24 तक NII औसतन 16% तक बढ़ सकती है

पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India (SBI) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। बैंक को 6 हजार 68 करोड़ के साथ 6 तिमाही में सबसे कम मुनाफा हुआ। बैंक की ब्याज आय भी उम्मीद से कम देखने को मिली। वहीं इसके नए NPA में 180 परसेंट का उछाल नजर आया। वहीं 22 तिमाहियों में पहली बार बैंक के DEPOSITS में भी कमी आई।

SBI का शेयर आज दोपहर 1.12 बजे एनएसई पर 2.55 प्रतिशत गिरकर 517.50 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

SBI का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 6.504 करोड़ रुपये रहा था। अबकी बार नॉन-इंटरेस्ट इनकम में आई बड़ी गिरावट की वजह से SBI के मुनाफे में कमी देखने को मिली।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 12.87 प्रतिशत बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये रही जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की NII 27,638 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें