पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India (SBI) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। बैंक को 6 हजार 68 करोड़ के साथ 6 तिमाही में सबसे कम मुनाफा हुआ। बैंक की ब्याज आय भी उम्मीद से कम देखने को मिली। वहीं इसके नए NPA में 180 परसेंट का उछाल नजर आया। वहीं 22 तिमाहियों में पहली बार बैंक के DEPOSITS में भी कमी आई।