Get App

Cement stocks : HSBC की बुलिश रिपोर्ट से अंबुजा और दूसरे सीमेंट शेयरों में रौनक, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट

Cement stocks: HSBC ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट सेक्टर में कंसॉलिडेशन बढ़ा है। इस सेक्टर की टॉप 4 कंपनियों के पास 57 फीसदी मार्केट शेयर है। ब्रोकरेज को अल्ट्राटेक पसंद है। इसने अंबुजा और श्री सीमेंट को भी अपग्रेड किया है। HSBC का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में इस सेक्टर में नई क्षमता का शिखर बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 2:18 PM
Cement stocks : HSBC की बुलिश रिपोर्ट से अंबुजा और दूसरे सीमेंट शेयरों में रौनक, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट
HSBC on cement stocks : अंबुजा सीमेंट के शेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। फिलहाल ये शेयर 3.95 रुपए यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 572 रुपए के आसपा कारोबार कर रहा है

Cement stocks : सीमेंट शेयरों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल HSBC ने सीमेंट पर एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें कंपनियों के भाव बढ़ाए गए हैं। HSBC ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट सेक्टर में कंसॉलिडेशन बढ़ा है। इस सेक्टर की टॉप 4 कंपनियों के पास 57 फीसदी मार्केट शेयर है। ब्रोकरेज को अल्ट्राटेक पसंद है। इसने अंबुजा और श्री सीमेंट को भी अपग्रेड किया है। HSBC का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में इस सेक्टर में नई क्षमता का शिखर बन सकता है।

HSBC ने ULTRATECH को BUY रेटिंग देते हुए 15,410 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, AMBUJA सीमेंट में इसने खरीदारी की सलाह देते हुए 700 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, SHREE CEMENT में इसने होल्ड रेटिंग देते हुए 32,200 रुपए का टारगेट दिया है। DALMIA BHARAT के ब्रोकरेज ने BUY देते हुए 2,900 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

अंबुजा सीमेंट के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 3.95 रुपए यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 572 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 578.45 रुपए और दिन का लो 570.50 रुपए है। अंबुजा के अलावा ULTRATECH, SHREE CEMENT और DALMIA BHARAT में भी अच्छी तेजी है।

ULTRATECH सीमेंट 145.00 रुपए यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 12576 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 12,598 रुपए और दिन का लो 12,446 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 117,702 शेयर का आसपास दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें