Cement stocks : सीमेंट शेयरों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल HSBC ने सीमेंट पर एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें कंपनियों के भाव बढ़ाए गए हैं। HSBC ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट सेक्टर में कंसॉलिडेशन बढ़ा है। इस सेक्टर की टॉप 4 कंपनियों के पास 57 फीसदी मार्केट शेयर है। ब्रोकरेज को अल्ट्राटेक पसंद है। इसने अंबुजा और श्री सीमेंट को भी अपग्रेड किया है। HSBC का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में इस सेक्टर में नई क्षमता का शिखर बन सकता है।