जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) TATA MOTORS <GREEN>
Jaguar Land Rover ने NVIDIA के साथ करार किया है। कारों में नेक्सट-जनरेशन ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम बनाने के लिए करार किया है। कंपनियां JV में कारों में AI आधारित फीचर्स विकसित करेंगी।
2) WIPRO <GREEN>
WIPRO को मल्टीनेशनल कंपनी ABB से 15 करोड़ DOLLAR यानी करीब 1100 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला । ABB के IT इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 5 साल का ऑर्डर मिला है।
3) JUBILANT INGREVIA <GREEN>
नए Diketene Derivatives प्लांट से प्रोडक्शन शुरू किया है। नए प्लांट की क्षमता 7000 TPA होगी।
4) KPR MILL <GREEN>
शेयर बायबैक के लिए कंपनी ने ड्राफ्ट लेटर जमा किया है।
5) ADVANI HOTELS & RESORTS <GREEN>
Damani Sir’s Derive Investments ने 1.45 लाख शेयर खरीदे। Damani Sir’s Derive Investments ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.17% की है।
6) TEXMACO INFRASTRUCTURE & HOLDINGS <GREEN>
Duke Commerce ने खुले बाजार से 3 लाख शेयर खरीदे है।
7) KALPATARU POWER TRANSMISSION <GREEN>
री-ऑर्गेनाइजेशन के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बोर्ड की बैठक 19 फरवरी को होगी।
8) JMC PROJECTS <GREEN>
री-ऑर्गेनाइजेशन के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बोर्ड की बैठक 19 फरवरी को होगी।
9) SPIC <GREEN>
Q3 में मुनाफा `6 Cr से बढ़कर `59.5 Cr और EPS `3.65 रहा
10) MAWANA SUGARS <GREEN>
McKinley Capital Emerging Markets Growth Fund ने 265688 शेयर खरीदे है।