बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव कायम है। निफ्टी 15300 के नीचे फिसल गया है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। निफ्टी में कॉल राइटर्स हावी हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में पुट राइटर्स का भरोसा लौट रहा है। इसमें 32500 पर अच्छी पुट राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।