Get App

बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव, जानें निफ्टी एवं बैंक निफ्टी की रेंज और शेयरखान गौरव रत्नपारखी के दमदार पिक्स

आज वायदा बाजार में DELTA, SAIL, TATA STEEL और INTELECT में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 2:36 PM
बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव, जानें निफ्टी एवं बैंक निफ्टी की रेंज और शेयरखान गौरव रत्नपारखी के दमदार पिक्स
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने आज के ट्रेड में निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर सेल ऑन राइज की रणनीति अपनाने की सलाह दी

बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव कायम है। निफ्टी 15300 के नीचे फिसल गया है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। निफ्टी में कॉल राइटर्स हावी हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में पुट राइटर्स का भरोसा लौट रहा है। इसमें 32500 पर अच्छी पुट राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च हेड गौरव रत्नपारखी हैं। गौरव ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी बताया।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन फ्यूचर एक्सप्रेस में इन स्टॉक्स में दिखे FRESH SHORTS

TITAN, INDIA MART, MPHASIS और PETRONET

सब समाचार

+ और भी पढ़ें