Credit Cards

खबरों के दम पर सबसे ज्यादा भागे ये 10 शेयर, जानिए पिछले हफ्ते किसने कराई कितनी कमाई

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,300 अंक से ज्यादा बढ़कर 56,072 पर और निफ्टी 50 (Nifty50) 670 अंक मजबूत होकर 16,719 के स्तर पर पहुंच गया। 

अपडेटेड Jul 24, 2022 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते के दौरान आईटी, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल सहित सभी सेक्टर्स में आई रैली से बाजार को सपोर्ट मिला

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,300 अंक से ज्यादा बढ़कर 56,072 पर और निफ्टी 50 (Nifty50) 670 अंक मजबूत होकर 16,719 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के दौरान आईटी, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल सहित सभी सेक्टर्स में आई रैली से बाजार को सपोर्ट मिला। हम यहां उन 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें हफ्ते के दौरान तगड़ी हलचल देखने को मिली।

इंडसइंड बैंक

IndusInd Bank : हफ्ते के दौरान शेयर 15 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 942 रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने जून में समाप्त तिमाही के दौरान 60.5फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,631.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एनालिस्ट के अनुमान से कहीं बेहतर रहा।


वेदांता

Vedanta : कंपनी के शेयर को दूसरे भारी भरकम अंतरिम डिविडेंड के ऐलान से खासा फायदा मिला, जिसमें हफ्ते के दौरान 13 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई। कंपनी को सरकार के क्रूड ऑयल ऑयल के उत्पादन पर लगाई गई अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी हटाने के फैसले का फभी फायदा मिला। वेदांता ने 19.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

रिलायंस ने जमाई धाक, टॉप 10 में 9 कंपनियों का मार्केट 2.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किसे हुआ नुकसान

आरबीएल बैंक

RBL Bank : हफ्ते के दौरान शेयर में 12 फीसदी की मजबूती रही। निजी क्षेत्र के बैंक ने जून तिमाही के दौरान 208.66 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में बैंक को 462.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

अल्ट्राटेक सीमेंट

UltraTech Cement : हफ्ते के दौरान शेयर में 11 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। भारती की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का जून में समाप्त तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 6.8 फीसदी घटकर 1,584 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, बाजार के अनुमान की तुलना में देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों बेहतर रहे।

Vedanta इस हफ्ते शेयरहोल्डर्स को 1950% डिविडेंड देगी, जानिए क्या आपको मिलेगा डिविडेंड

एलएंडटी टेक

L&T Tech : हफ्ते के दौरान कंपनी का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3,422.25 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 274 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

यस बैंक

यस बैंक का शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 14.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। प्राइवेट बैंक को जून तिमाही में 50 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 311 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ।

कजारिया सेरेमिक्स

शेयर 13 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ 1,128.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 80 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने इस शेयर के लिए 1,300 रुपये का टारगेट दिया है।

ग्लैंड फार्मा

Gland Pharma  : कंपनी का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 2,280.40 रुपये पर आ गया। जून तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना धार पर 35 फीसदी घटकर 229 करोड़ रुपये रह गया। इससे शेयर को तगड़ा झटका लगा है।

सिंजीन इंटरनेशनल

Syngene International : बीते हफ्ते के दौरान शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई। जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 4 फीसदी घटकर 74 करोड़ रुपये रह गया।

माइंडट्री

Mindtree : हफ्ते के दौरान स्टॉक में 12 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 471.6 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।