Vedanta अपने शेयरहोल्डर्स को इस हफ्ते 1950% का डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने फिस्कल ईयर 2023 के लिए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस हफ्ते 27 जुलाई को Vedanta के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय किया है। जबकि 26 जुलाई को डिविडेंड का एक्स डेट है। एक्स डेट के मायने हैं कि अगर उस तारीख तक आपके पास Vedanta के शेयर हैं तभी आपको डिविडेंड मिलेगा। अगर आपके पास Vedanta के शेयर हैं तो आपको यह चेक करना होगा कि डिमैट अकाउंट से लिंक्ड बैंक अकाउंट एक्टिव हो। अगर आपका बैंक अकाउंट एक्टिव नहीं होगा तो आपके खाते में डिविडेंड की रकम नहीं आ पाएगी।
इस हफ्ते की शुरुआत में ही Vedanta के बोर्ड ने फिस्कल ईयर 2022-23 के लिए 19.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह इस साल का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। डिविडेंड पर कंपनी कुल 7,250 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा था, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार, 19 जुलाई 2022 को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर 1,950 फीसदी यानी 19.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है। इस पर कंपनी के 7,250 करोड़ रुपये खर्च होंगे।”
वेदांता हर तिमाही में अंतरिम डिविडेंड, साल के अंत में फाइनल डिविडेंड और समय-समय पर स्पेशल डिविडेंड के जरिये अपने शेयरहोल्डर्स को कैश लौटाती रही है। वेदांता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 31.5 रुपये यानी 3,150 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसका भुगतान मई, 2022 में किया गया था।
जून तिमाही में बढ़ा एल्युमीनियम का उत्पादन
दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 5,65,000 टन एल्युमीनियम के साथ उत्पादन में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 5,49,000 टन एल्युमीनियम का उत्पादन किया है। हालांकि, कंपनी के कुल बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 2,69,000 टन रह गया है, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,89,000 टन के स्तर पर था।