रिलायंस ने जमाई धाक, टॉप 10 में 9 कंपनियों का मार्केट 2.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किसे हुआ नुकसान
शीर्ष 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के मार्केट वैल्यू में 2.98 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनियों को शेयर बाजार में जारी बूलिश ट्रेंड से खासा फायदा मिला
इस हफ्ते देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की धाक रही। कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 68 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई
BSE Most Valued Firms : इस हफ्ते देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की धाक रही। कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 68 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, शीर्ष 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के मार्केट वैल्यू में 2.98 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनियों को शेयर बाजार में जारी बूलिश ट्रेंड से खासा फायदा मिला।
पिछले सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2,311.45 अंक या 4.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आरआईएल का मार्केट कैप कितना बढ़ा
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ जीवन बीमा निगम (LIC) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। इसके अलावा, कुल टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,98,523.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 68,564.65 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,245.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के मार्केट कैप में 64,929.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 11,60,285.19 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 34,028.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,526.81 करोड़ रुपये हो गया। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में 31,893.77 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 6,33,793.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एसबीआई का मार्केट 31 हजार करोड़ बढ़ा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 30,968.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,457.30 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,636.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,78,774.69 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का 16,811.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,20,362.58 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 16,110.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,770.09 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 14,579.24 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,701.23 करोड़ रुपये रहा।
वहीं एलआईसी (LIC) का मार्केट कैप 12,396.99 करोड़ रुपये घटकर 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया।
ये हैं टॉप 10 कंपनियां
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एलआईसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस रहीं।