बुल्स अभी भी दलाल स्ट्रीट का चार्ज लेने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। हालिया बिकवाली से निफ्टी50 का वैल्यू सात प्रतिशत से अधिक घट गया है। इस अवधि के दौरान बिग बुल राकेश झुनझुनवाला सहित स्टार निवेशकों के पसंदीदा और उनके पोर्टफोलियो में शामिल होने वाले कुछ शेयरों में इस अवधि के दौरान 10 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट आई है।
यहां तक कि इनमें से कुछ शेयरों का केवल तीन महीनों में अपने वैल्यू का एक चौथाई हिस्सा घट गया है। फिलहाल बाजार पिछले कुछ हफ्तों से बेयर टेरीटरी को छूने के करीब है। यहां तक कि 17 जून तक छह दिनों की लंबी बिकवाली में निफ्टी 50 इंडेक्स में लगभग 1,200 प्वाइंट गिर गये हैं। टाइटन, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, क्वेस और रेडिको खेतान जैसे शेयरों में 3-10 प्रतिशत की गिरावट आई है
पिछले तीन महीनों के दौरान टाइटन में 19.6%, टाटा मोटर्स में 8.2%, स्टार हेल्थ में 8.9%, वीएसटी इंडस्ट्रीज में 3.3% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडिया सीमेंट में पिछले 3 महीनों के दौरान 26.6%, आईडीएफसी में 29.2%, क्वेस में 27.9%, रेडिको खेतान में 16.9% और इंटलेक्ट डिजाइन में 23.4% की कमजोरी नजर आई है।
वहीं पिछले छह दिन की अवधि के दौरान टाइटन, टाटा मोटर्स और स्टार हेल्थ में 11.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। मार्च 2022 के अंत में, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.05 प्रतिशत और स्टार हेल्थ में 11.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बिग बुल की टाटा मोटर्स में 1.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
क्या यह आपके पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयरों को शामिल करने का उपयुक्त समय है?
इन स्टॉक्स पर अब दिग्गज ब्रोकरेज की क्या है रेटिंग्स
इस स्टॉक पर Geojit ने होल्ड रेटिंग देकर 2,330 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं Motilal Oswal ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर 2900 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि HDFC Securities ने टाइटन पर बिकवाली की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य घटाकर 1750 रुपये तय किया है।
इस स्टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की रेटिंग देकर 485 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं Prabhudas Lilladher ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर 372 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि HDFC Securities ने टाटा मोटर्स पर रिड्यूस रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 398 रुपये तय किया है।
इस स्टॉक पर ICICI Direct ने बाय रेटिंग देकर 825 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं Motilal Oswal ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर 840 रुपये का टारगेट दिया है।
शेयर बाजार के दूसरे बड़े दिग्गज निवेशक Radhakishan Damani की Avenue Supermarts (DMart) में 34.3% हिस्सेदारी है। इसके अलावा इनकी VST Industries में 1.63% हिस्सेदारी है जबकि India Cements में दमानी की 11.34% हिस्सेदारी है।
ICICI Direct ने डीमार्ट पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 4530 रुपये तय किया है। इसका टारगेट बुधवार को स्टॉक के बंद भाव से 30 प्रतिशत अधिक है। वहीं HDFC Securities ने डीमार्ट पर बिकवाली की रेटिंग देकर लक्ष्य 2500 रुपये तय किया है।
VST Industries पर ICICI Direct ने होल्ड की रेटिंग दी है और इसमें 3425 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं India Cements पर मोतीलाल ओसवाल की तरफ से न्यूट्रल रेटिंग आई है और इस पर इन्होंने 155 रुपये का टारगेट दिया है।
निवेशक Ashish Dhawan की IDFC में 3.51% हिस्सेदारी है जबकि Quess Corp में इनकी 1.86% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ Mukul Agrawal की Radico Khaitan में 1.05% हिस्सेदारी है जबकि Intellect Design Arena में इनका 1.75% स्टेक है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)