बाजार में फर्स्ट हाफ की रौनक हुई फीकी, जानें कॉल एवं पुट राइटर्स की रेंज और प्रशांत सावंत की दमदार कॉल्स

निफ्टी में आज कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के स्तर पर सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आये हैं

अपडेटेड Jun 23, 2022 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि आज निफ्टी में 15475 और बैंक निफ्टी में 33000 का स्तर मेक एंड ब्रेक लेवल होगा

आज यानी कि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में फर्स्ट हाफ में रौनक देखने को मिली। निफ्टी 15550 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी में भी उतनी ही तेजी दिखी। लेकिन फिलहाल दोनों इंडेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट भी देखने को मिली है। निफ्टी में आज पुट राइटर्स का जोश HIGH है। सुबह से ही पुट राइटर्स ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। निफ्टी में 15400 से लेकर 15600 तक पर पुट राइटर्स हावी है। वहीं 15800 पर कॉल राइटर्स सहारा तलाश रहे हैं।

ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स आज कहां एक्सपायरी देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखे FRESH LONG


HERO MOTO, MARUTI, EICHER और IDFC FIRST

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखी SHORT COVERING

NAM INDIA, M&M FIN, MOTHERSON और UBL

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखे FRESH SHORTS

TORRENT POWER, COAL INDIA, POWERGIRD और OBEROI REALITY

उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में भी एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 3 दिनों में दिया 5% का रिटर्न, जानें आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

NIFTY की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 15200, 15100 और 15000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANK की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 32800, 32900 और 33000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 32000, 32100 और 32200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

जब तक निफ्टी 15750 या 15800 के लेवल के ऊपर नहीं जाता तब तक इसमें गिरावट आने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। मुझे लगता है कि हम एक बेयर मार्केट में आ गये हैं। इस समय नीचे की तरफ 15200 पर निफ्टी में मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। लेकिन उसके पहले 15475 के स्तर पर भी सपोर्ट है अगर ये ब्रेक होता है इसमें और 100 से 150 अंकों की गिरावट आ सकती है। आज के लिए और जून फ्यूचर के लिहाज से 15475 का स्तर निफ्टी के लिए मेक एंड ब्रेक लेवल होगा।

ULTRATECH Cement पर ब्रोकरेज हाउसेज से जानिये खरीदें, बेचें या अभी करें होल्ड

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए प्रशांत ने कहा कि जून फ्यूचर के लिहाज से बैंक निफ्टी पर 33000 के स्तर पर अहम सपोर्ट है। यदि इसमें इसके नीचे के स्तर दिखते हैं तो बैंक निफ्टी में ढाई सौ से तीन सौ अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। 33000 के स्तर को तोड़ने के बाद बैंक निफ्टी 32700 के स्तर तक गिर सकता है।

जिन लोगों ने बैंक निफ्टी पर लॉन्ग पोजीशन ली है उन्हें इसमें 33000 के स्तर पर सख्त स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। आज बैंक निफ्टी में 33000 के लेवल ही मेक एंड ब्रेक लेवल होगा। वहीं जो इसमें शॉर्ट पोजीशन लेना चाहते हैं वे बैंक निफ्टी के 32900 तक गिरने के बाद इसमें शॉर्ट कर सकते हैं लेकिन उन्हें भी 33200 पर सख्त स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

प्रशांत सावंत के आज के दमदार कॉल्स

HUL June Fut : खरीदें-2242 रुपये, लक्ष्य-2300 से 2400 रुपये, स्टॉपलॉस-2195 रुपये

Titan June Fut : बेचें-2013 रुपये, लक्ष्य-1900 रुपये, स्टॉपलॉस-2030 रुपये

Adani Enterprises June Fut : बेचें-2102 रुपये, लक्ष्य-2010 से 2000 रुपये, स्टॉपलॉस-2140 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Axis Bank

आज प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन के रूप में पुट कॉल का सहारा लिया है। उन्होंने दिग्गज प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक में पुट ऑप्शन चुना है। प्रशांत ने कहा कि एक्सिस बैंक की जून एक्सपायरी की 630 के स्ट्राइक का पुट ऑप्शन 3.5 के रेंज में खरीदें। इसमें स्टॉपलॉस 3 रुपये पर लगा सकते हैं। इसमें 22 रुपये का पहला लक्ष्य और 30 रुपये दूसरा लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

ADITYA BIRLA AMC और OMCs पर जानिये ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट, कहां लगाना है पैसा

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2022 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।