Get App

इस कंज्यूमर गुड्स स्टॉक ने 3 महीने में दिया 40% रिटर्न, अब देगा 5 रुपये का डिविडेंड

158.86 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू के साथ Triton Valves Ltd एक स्मालकैप कंपनी है, जो सीडीजीएस इंडस्ट्री में बिजनेस करती है। ट्राइटॉन भारत में टायर वाल्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 9:34 AM
इस कंज्यूमर गुड्स स्टॉक ने 3 महीने में दिया 40% रिटर्न, अब देगा 5 रुपये का डिविडेंड
ट्राइटॉन भारत में टायर वाल्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है और वह हाइड्रॉलिक्स, माइनिंग, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल एचवीएसी सहित कस्टमर्स और सेक्टर्स की एक बड़ी रेंज को सेवाएं देती हैं

Triton Valves Ltd Share : कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (सीडीजीएस) इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कैप कंपनी ट्राइटॉन वाल्व्स के शेयर ने पिछले तीन महीनों के दौरान लगभग 40 फीसदी रिटर्न दिया है। अब कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू का 50 फीसदी यानी 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। खास बात यह है कि शेयर पिछले 3 महीने में 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है। शेयर ने छह महीने में 23 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं शुक्रवार, 16 सितंबर को शुरुआती कारोबार में  9.30 बजे शेयर 2.50 फीसदी मजबूत होकर 1,566 रुपये पर बना हुआ है।

टायर वाल्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर

158.86 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू के साथ Triton Valves Ltd एक स्मालकैप कंपनी है, जो सीडीजीएस इंडस्ट्री में बिजनेस करती है। ट्राइटॉन भारत में टायर वाल्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है और वह हाइड्रॉलिक्स, माइनिंग, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल एचवीएसी सहित कस्टमर्स और सेक्टर्स की एक बड़ी रेंज को सेवाएं देती हैं। कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है, वहीं आरएंडडी सेंटर और प्रोडक्शन फैसिलिटीज मैसूरु में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें